नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया. जब शहर के स्कूल को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली. लेकिन, 10 मिनट बाद ही उसी ई-मेल से एक और मेल आया, जिसमें पहले वाले मेल को फर्जी बताया गया. स्कूल की तरफ से तुरंत बिसरख थाना पुलिस को सूचना दी गई और ऐहतियात के तौर पर स्कूल परिसर को खाली कराया गया. फिर, डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दश्ते ने स्कूल में जांच पड़ताल शुरू कर दी. हालांकि जांच के दौरान स्कूल में कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली है.
दरअसल, बुधवार सुबह बिसरख थाना क्षेत्र के पेसिफिक वर्ल्ड स्कूल में करीब 9:29 पर स्कूल की ईमेल पर एकमेल आया. उस मेल में स्कूल को बम से उड़ने की धमकी दी गई थी. फिर उसके 10 मिनट बाद 9:39 पर एक दूसरा मेल आया और उसमें बताया गया कि पहले मेल में जो सूचना दी गई है, वह फर्जी है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक जांच टीम भेजे गए मेल आईडी के आईपी एड्रेस की जांच में जुटी है.