कुल्लू: हिमाचल प्रदेश की बात हो और पर्यटन नगरी मनाली का जिक्र न हो भला ऐसा कही हो सकता है. मनाली की प्राकृतिक सुंदरता न सिर्फ देश-विदेश की सैलानियों को अपनी ओर खिंचती है, बल्कि ये अब बॉलीवुड एक्टर्स की भी पसंदीदा जगह बनती जा रही है. यही वजह है कि पिछले दिनों जहां बॉलीवुड एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया मनाली पहुंची थीं. वहीं, अब बॉलीवुड अभिनेता सन्नी देओल भी पर्यटन नगरी मनाली की हसीन वादियों का लुत्फ उठा रहे हैं.
बॉलीवुड हीरो सन्नी देओल इन दिनों मनाली में पहुंचे हैं. वहीं, मनाली पहुंचने पर प्रशंसकों ने उनके साथ भी सेल्फी और ऑटोग्राफ ली. सन्नी देओल वाम तट सड़क मार्ग में बनाए गए एक फार्म हाउस में ठहरे हुए हैं. मनाली के साथ-साथ वे लाहौल की वादियों में भी घूमने का मजा ले रहे हैं.
सन्नी देओल पहुंचे पर्यटन नगरी मनाली (ETV Bharat) वहीं, बीते दिनों ही बॉलीवुड अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया भी मनाली पहुंची. इसके अलावा कई फिल्म यूनिट भी मनाली आने का इंतजार कर रही है. जिला कुल्लू की पहाड़ियों पर बर्फबारी ना होने के चलते कई फिल्मों की शूटिंग लटक गई है. बीते माह भी कई फिल्म यूनिट कुल्लू मनाली का दौरा करके मुंबई वापस लौटी है और उन्होंने यहां पर शूटिंग के स्थान का भी चयन किया था. लेकिन दिसंबर माह में भी बर्फबारी ना होने के चलते बॉलीवुड की यूनिट कुल्लू मनाली का रुख नहीं कर पा रही है.
प्रशंसकों ने सन्नी देओल के साथ ली सेल्फी (ETV Bharat) वहीं, बताया जा रहा है कि अगर कुल्लू मनाली, लाहौल की वादियों में बर्फबारी होती है तो बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग के लिए कई हीरो और हीरोइन यहां का रुख करेंगे. ऐसे में सन्नी देओल भी अब अपनी छुट्टियां मनाली में व्यतीत करेंगे.
ये भी पढ़ें:बॉलीवुड अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया छुट्टियां बिताने पहुंचीं मनाली, मॉल रोड पर की शॉपिंग, फैन्स ने साथ में ली सेल्फी