चमोली:जनपद में दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर देवली बगड़ के पास एक बोलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. बोलेरो में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस एवं एसडीआरएफ ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य किया. लेकिन वाहन दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. दोनों शवों के रेस्क्यू कर खाई से निकाला गया.
चमोली में बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर बोलेरो खाई में गिरी, 2 युवकों की मौत - Chamoli accident - CHAMOLI ACCIDENT
Bolero fell into ditch in Chamoli चमोली जिले में सड़क हादसा हो गया. बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर एक बोलेरो कार खाई में गिर गई. इस हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई. बोलेरो कार सवार युवक अपने गांव से कर्णप्रयाग की ओर जा रहे थे. इसी दौरान देवली बगड़ के पास उनकी कार खाई में गिर गई.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Jun 7, 2024, 11:29 AM IST
जानकारी के अनुसार कोतवाल देवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि मासों गांव के दो लोग अपने गांव से कर्णप्रयाग की ओर आ रहे थे. बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग देवलीबगड़ के पास ये लोग वाहन दुर्घटना का शिकार हो गए. जैसे ही हादसे की खबर स्थानीय लोगों को मिली वो दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए. पहले स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू की कोशिश की. जब वो रेस्क्यू में सफल नहीं हुए तो उन्होंने तत्काल पुलिस को सड़क हादसे की सूचना दी. सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. दोनों मृतकों को खाई से निकाला गया. मृतकों की पहचान नरेंद्र पुत्र जयकृत और अरविंद पुत्र जसपाल के रूप में हुई है. दोनों युवक नंदप्रयाग के मासों गांव के रहने वाले थे.
पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं दोनों के परिजनों को सूचित किया गया है. वाहन दुर्घटना के कारणों का पुलिस पता लग रही है. जैसे ही ये सड़क हादसे की खबर दुर्घटना का शिकार हुए दोनों युवकों के घर पहुंची वहां कोहराम मच गया दोनों युवकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में बड़ा हादसा, नैनीताल में मैक्स वाहन खाई में गिरा, मां-बेटी और पिता समेत 6 लोगों की मौत