बोकारो:भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 जनवरी 2024 को नई दिल्ली के प्रगति मैदान में परीक्षा पे चर्चा के सातवें संस्करण को लेकर विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों से बातचीत करेंगे. इसमें चास के बाइक मैकेनिक इम्तियाज की बेटी सना परवीन भी भाग लेंगी. इसे लेकर विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है.
बोकारो के रामरुद्र सीएम उत्कृष्ट विद्यालय चास की छात्रा लेगी भागःबोकारो के रामरुद्र सीएम उत्कृष्ट विद्यालय चास में नौवीं कक्षा में अध्ययनरत सना परवीन को ऑनलाइन परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए चयनित किया गया है. वह इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बोकारो से दिल्ली के लिए रवाना हो गई हैं.
पीएम के कार्यक्रम को लेकर बेहद उत्साहित है सनाःसना परवीन प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साहित हैं. चास मुस्लिम मोहल्ला निवासी सना परवीन के पिता इम्तियाज का चंदनकियारी रोड पर छोटा सा गैराज है. वह बाइक की मरम्मत का काम करते हैं. माता शबाना परवीन गृहिणी हैं. सना ने कहा कि माता-पिता उसका खास ख्याल रखते हैं. वह आगे की पढ़ाई पूरी कर डॉक्टर बनना चाहती हैं, इसलिए लक्ष्य साध कर कठिन परिश्रम कर रही हैं.
विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य ने छात्रा के चयन पर जताई खुशीःविद्यालय की मेधावी छात्रा सना परवीन के चयन होने पर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर संतोष कुमार ने खुशी जताते हुए कहा कि छात्रा सना परवीन काफी मेहनती हैं. विद्यालय के शिक्षकों ने छात्रा को तराशने का काम किया है. सना परवीन के चयन पर पूरा विद्यालय परिवार उत्साहित है.