नूंह:हरियाणा के नूंह में अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई है. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुग्राम कैनाल में ढेंकली गांव के समीप गली सड़ी अवस्था में एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान के लिए शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नलहड़ मोर्चरी में रखवा दिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
डीएसपी ने दी मामले की जानकारी: नूंह डीएसपी हरिंदर कुमार ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है. जिसकी उम्र करीब 45 साल के आसपास है. व्यक्ति का शव गली-सड़ी अवस्था में ढेंकली गांव के समीप मिला है. उसके शरीर पर टी शर्ट व ब्राउन कलर का स्वेटर है. जिसके सिर पर बाल नहीं है और फ्रेंच कट दाढ़ी है. उन्होंने कहा कि जैसे ही पुलिस को ग्रामीणों द्वारा डेड बॉडी मिलने की खबर दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक अज्ञात शव की पहचान नहीं हो पाई है.