दुमकाःजिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र के बभनखेता गांव स्थित पंचवा बाबा मंदिर के समीप एक युवक का शव बरामद किया गया है. मृत युवक की पहचान बभनखेता गांव के माणिक चन्द्र मिर्धा (35 वर्ष) के रूप में की गई है. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, पुलिस से उच्चस्तरीय जांच की मांग
पुलिस शव को ले जाने की जैसे ही कोशिश करने लगी इसी क्रम में मौके पर मौजूद मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने ले जाने से मना कर दिया. परिजनों का कहना था कि मृत युवक के शरीर पर जख्म के निशान मिले हैं. जिससे यह प्रतीत होता है कि युवक की कहीं और हत्या की गई है. परिजनों ने पुलिस से मामले की उच्चस्तरीय जांच करने और दोषी को गिरफ्तार करने की मांग की है. साथ ही परिजनों की मांग थी कि मौके पर डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम को जांच के बुलाया जाए. उसके बाद शव को वहां से ले जाए, ताकि हत्यारे की पहचान हो सके.
ट्रक चालक था माणिक, 15 दिन पूर्व आया था घर
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक माणिक चंद्र मिर्धा पेशे से ड्राइवर था और वह पंजाब-दिल्ली के बीच ट्रक चलाया करता था. 15 दिन पूर्व ही वह अपने घर आया था. उसकी पत्नी अपने पांच बच्चों को लेकर सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए कुछ डॉक्यूमेंट लेने के लिए अपने मायके गोड्डा जिला के मोहनपुर गांव गई हुई थी. इसी बीच यह घटना हो गई. वहीं घटना के संबंध में मृतक के भाई ने कहा कि गुरुवार दोपहर उसका भाई माणिक चंद्र मिर्धा घर से निकला था और शुक्रवार को उसका शव मिला.
मौके पर पहुंचे एसडीपीओ, परिजनों को जांच का दिया भरोसा