रुड़की:हरिद्वार के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में 24 वर्षीय युवक का शव मिल मिला है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है. मृतक की पहचान चंद्रपाल पुत्र रामनरेश ग्राम भदेवरा थाना हरियावा जिला हरदोई उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है. देखने में प्रतीत होता है कि चंद्रपाल की गोली मारकर हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले में छानबीन कर रही है.
पुलिस के मुताबिक, रविवार सुबह मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के खेमपुर थिथोला गांव स्थित जंगल में एक युवक का शव पड़ा हुआ मिला. जिसके बाद शव मिलने से आसपास क्षेत्र में सनसनी फैल गई. शव मिलने की सूचना आसपास क्षेत्र में आग की तरह फैल गई. इसके बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. शव मिलने की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल भिजवा दिया. वहीं मृतक की पहचान चंद्रपाल पुत्र रामनरेश ग्राम भदेवरा थाना हरियावा जिला हरदोई उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है.