दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा में अज्ञात महिला का शव नाले में मिला, पुलिस को हत्या की आशंका - Unidentified Body Found In Noida

नोएडा के थाना फेज-1 क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई, जब पुलिस को एक महिला का शव नाले में मिला. फिलहाल, पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर आगे की जांच कर रही है.

नोएडा में अज्ञात महिला का शव नाले में मिला
नोएडा में अज्ञात महिला का शव नाले में मिला

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 25, 2024, 10:50 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:गुरुवार को नोएडा में एक महिला का शव नाले में मिलने से हड़कंप मच गया. थाना फेज-1 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है. आसपास के लोगों ने हत्या की आशंका जाहिर की है. हालांकि, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही महिला की मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा.

थाना प्रभारी फेज वन ने बताया कि पीआरवी द्वारा सूचना मिली कि सेक्टर-8 के पास नाले में महिला का शव पड़ा है. शुरुआती जांच में शव 24 घंटे पुराना लग रहा है. महिला ने साड़ी पहन रखी है, जो काफी पुरानी है. महिला की उम्र करीब 30 वर्ष प्रतीत हो रही है. उसके शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं. पुलिस ने अंदेशा जाहिर किया है कि महिला रात को नाले के किनारे बैठी थी. इस दौरान नाले में गिरने से उसकी मौत हो गई है. पुलिस की टीम ने लोगों से महिला के बारे में पूछताछ की, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी.

मानसिक तनाव के चलते नव विवाहिता ने की आत्महत्या:ग्रेटर नोएडा के थाना जारचा क्षेत्र में रहने वाली एक 21 वर्षीय महिला ने गुरुवार को मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या कर ली. इसके अलावा थाना कासना क्षेत्र में ही एक दुकानदार ने भी मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या कर ली. थाना जारचा के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने दोनों शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया.

तालाब में नहाने गया युवक डूबा, मौत:ग्रेटर नोएडा वेस्ट के थाना बिसरख क्षेत्र के एक गांव में बुधवार को नहाते समय एक युवक डूब गया. घटना के बाद युवक के परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक, ग्रेनो वेस्ट के गांव चिपियाना बुजुर्ग के पास कुछ लोगों ने कृत्रिम तालाब बनाया हुआ है. वहां पर नोएडा और गाजियाबाद के विभिन्न जगहों से लोग नहाने के लिए आते हैं. बिसरख थाना पुलिस का कहना है कि इस मामले में गुरुवार तक कोई शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलने पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details