खूंटी: जिले में ममता को शर्मशार करने वाली घटना घटी है. पुलिस को एक नवजात का शव मिला है. घटना तपकरा थाना क्षेत्र की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
बता दें कि खूंटी के तोरपा प्रखंड के तपकरा थाना क्षेत्र के कोचा करंज टोली में नवजात का शव पुलिस ने बरामद किया है. सोमवार सुबह तपकरा पुलिस को सूचना मिली थी कि तपकरा से रनिया जाने वाले पथ पर एक नवजात लावारिस हालत में कपड़ों से लिपटा पड़ा हुआ है.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लावारिस नवजात की जांच की तो उसे मृत अवस्था में पाया. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए खूंटी भेज दिया है. बता दें कि इस बच्चे को कपड़े में लपेट कर सड़क से करीब सौ मीटर की दूरी पर रखा गया था.
थाना प्रभारी नितीश कुमार गुप्ता के ने बताया कि नवजात का जन्म महज कुछ घंटों पूर्व ही हुआ था. एसआई रमजान उल हक ने बताया कि किस कारण से इस नवजात को इतने वीराने में छोड़ा गया है इसकी जांच की जा रही है. दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. नवजात के शव मिलने की खबर जंगल में आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई. जिसके बाद लोग कई तरह की चर्चा करने लगे हैं.