जोधपुर.चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र निवासी एक शख्स पिछले तीन दिनों से लापता था, जिसका शव सोमवार को उसके घर के टैंक से बरामद हुआ. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. साथ ही परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है. साथ ही पुलिस की ओर से बताया गया कि तीन दिन पहले परिजनों ने थाने में युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला माना जा रहा है.
थाना अधिकारी नितिन दवे ने बताया कि तीन दिन पहले हाउसिंग बोर्ड के 21 सेक्टर निवासी 26 वर्षीय नरेश पुत्र मनोहर सिंघी की गुमशुदगी की परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. सोमवार को गली में बदबू आने पर लोगों ने पड़ताल की तो पता चला कि मनोहर के घर के पानी की टैंकी से उसके बेटे का शव मिला है. हालांकि, टैंक काफी छोटा था. ऐसे में शव को बाहर निकालने के लिए टैंक को तोड़ना पड़ा. वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि युवक ने आत्महत्या की है या फिर उसकी हत्या हुई है.