झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघर में लड़की का शव मिलने सनसनी, क्षत-विक्षत स्थिति में मिली है लाश - GIRL MURDER

देवघर में लड़की का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला है. इसको लेकर हत्या की आशंका जताई जा रही है.

body of girl found in mutilated state in Deoghar
प्रतीकात्मक तस्वीर (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 3, 2025, 9:50 PM IST

देवघर: जिला के कुंडा थाना इलाके में सोमवार को एक लड़की का शव मिला है. इस घटना को लेकर इलाके में सनसनी है. शव की शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है. पुलिस अग्रतर कार्रवाई कर मामले की जांच में जुट गयी है.

इस मामले को लेकर कुंडा थाना प्रभारी संतोष मंडल ने बताया कि कुंडा थाना क्षेत्र के चितोलोढ़ीया गांव के बेल्डिंग मोड़ के पास एक झाड़ी के पीछे से एक शव को बरामद किया गया है. ये शव एक लड़की का है लेकिन लाश की स्थिति काफी खराब और क्षत विक्षत अवस्था में है. जिससे शव की पहचान नहीं हो पाई है.

वहीं पुलिस शव की पहचान को लेकर आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. इसके अलावा पिछले कुछ दिनों में मिसिंग केस से मिलान कर शव की पहचान करने में जुटी हुई है. प्राथमिक दृष्टया ऐसा लग रहा है कि इसकी हत्या की गई है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि मौत का असली कारण क्या है.

सोमवार की सुबह ग्रामीणों को झाड़ियां के पीछे एक शव दिखा. जिसके बाद लोगों ने तुरंत ही पुलिस को सूचित किया. पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस के मुताबिक इसकी हत्या कुछ दिन पहले की गई है और शव को छुपाने के लिए झाड़ियों के पीछे फेंक दिया गया होगा. वहीं शव मिलने के बाद स्थानीय लोगों में डर का माहौल है, स्थानीय लोग पुलिस से इलाके की सुरक्षा की मांग कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- खूंटी में जंगल से नवजात का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

इसे भी पढ़ें- खेलते खेलते लापता हुई बच्ची की मिली लाश, अरहर के खेत में मिला शव

इसे भी पढ़ें- टुकड़ों में मिली युवती की लाश, शिनाख्त में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details