देवघर: जिला के कुंडा थाना इलाके में सोमवार को एक लड़की का शव मिला है. इस घटना को लेकर इलाके में सनसनी है. शव की शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है. पुलिस अग्रतर कार्रवाई कर मामले की जांच में जुट गयी है.
इस मामले को लेकर कुंडा थाना प्रभारी संतोष मंडल ने बताया कि कुंडा थाना क्षेत्र के चितोलोढ़ीया गांव के बेल्डिंग मोड़ के पास एक झाड़ी के पीछे से एक शव को बरामद किया गया है. ये शव एक लड़की का है लेकिन लाश की स्थिति काफी खराब और क्षत विक्षत अवस्था में है. जिससे शव की पहचान नहीं हो पाई है.
वहीं पुलिस शव की पहचान को लेकर आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. इसके अलावा पिछले कुछ दिनों में मिसिंग केस से मिलान कर शव की पहचान करने में जुटी हुई है. प्राथमिक दृष्टया ऐसा लग रहा है कि इसकी हत्या की गई है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि मौत का असली कारण क्या है.