नई दिल्ली:बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में शनिवार देर रात को उस समय सनसनी फैल गई जब एक घर में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव मिला. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आस-पास के लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला. शव को पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल भेज दिया गया. फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.
दरअसल मिली जानकारी के अनुसार जब पुलिस मौके पर पहुंची तो एक युवक खून से लथपथ हालत में जमीन पर गिरा हुआ मिला. मौके पर क्राइम टीम और फोरेंसिक विभाग को भी बुलाया गया और सभी साक्ष्य जुटाए. इसके बाद युवक को मंगोलपुरी स्थित संजय गांधी अस्पताल भेजा गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया. साथ ही युवक के परिजनों को भी सूचित किया गया. जिसके बाद मृतक के परिजन भी संजय गांधी अस्पताल पहुंचे.