उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भरतपुर हादसा : जयपुर नहीं पहुंचे परिवार के लोग तो शुरू हुई तलाश, फिर मिली सभी की मौत की खबर - horrific road accident - HORRIFIC ROAD ACCIDENT

मथुरा से जयपुर जा रहे एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत से इलाके में कोहराम मचा हुआ है. परिजन शवों के आने का इंतजार कर रहे हैं. वहीं हादसे में घायल दो बच्चों का इलाज जारी है.

Etv Bharat
Etv Bharat (photo source etv bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 18, 2024, 4:19 PM IST

Updated : May 18, 2024, 4:39 PM IST

दर्दनाक हादसा (video source etv bharat)

मथुरा: राजस्थान के भरतपुर के पास सड़क हादसे में मथुरा के एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई. शुक्रवार को अलीगढ़ डिपो से बस जयपुर के लिए रवाना हुई थी. जिले के सरस्वती कुंड रहने वाले मुस्लिम परिवार में हादसे की सूचना मिलते ही मातम पसर गया. मृतकों के शव को मथुरा लाया जा रहा है. ये हादसा भरतपुर के हलेना के पास की है.

बता दें कि मथुरा के मकबूल अली की मां नूरजहां और उनकी बहू यासमीन (22), दीप्ति खुशबू (18), रेशमा (20) फिजा (01) और नाती अल्फेज के साथ जयपुर रिश्तेदार से मिलने के लिए रवाना हुई थीं. उसके बाद अजमेर दरगाह पर दर्शन करने के लिए परिवार को जाना था, लेकिन भरतपुर नेशनल हाईवे पर रोडवेज बस और ट्रेलर में जोरदार टक्कर हुई. जिसमें पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई. वहीं कई गंभीर रूप से घायल हो गए.

परिवार के सदस्य जब जयपुर नहीं पहुंचे तब उनकी तलाश शुरू हुई तो शुक्रवार शाम को जानकारी मिली कि सड़क हादसे में कुछ लोगों की मौत हुई है. परिवार के लोगों ने अस्पताल में लाए गए शवों की पहचान की. वहीं मकबूल के बेटे अल्फेज और बेटी को चोट आई है. जिनका इलाज चल रहा है.

जयपुर आगरा नेशनल हाईवे पर हलेना के पास अलीगढ़ बस डिपो की बस ने ओवर टेक किया तभी तेज रफ्तार ट्रेलर ने टक्कर मार दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया एक ही परिवार के चार लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई. और दो मासूम बच्चे गंभीर रूप से घायल है.

ये खबर भी पढ़ें: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर ट्रक से टकराई वॉल्वो बस, चालक की मौत, 17 यात्री घायल

Last Updated : May 18, 2024, 4:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details