बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया की बागमती नदी में नाव पलटी, 13 लोगों ने तैरकर बचायी जान, महिला सहित दो लापता - KHAGARIA BOAT ACCIDENT - KHAGARIA BOAT ACCIDENT

BOAT CAPSIZED IN KHAGARIA: खगड़िया में नाव हादसा हुआ है. इस घटना में दो लोग लापता है. वहीं, 13 लोग तैरकर अपनी जान बचाने में सफल रहे हैं. ये सभी लोग किसान हैं, जो चारा और परवल लाने के लिए दियारा जा रहे थे. पढ़ें पूरी खबर.

KHAGARIA BOAT CAPSIZED
खगड़िया में नाव (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 11, 2024, 10:02 AM IST

Updated : Aug 11, 2024, 1:15 PM IST

खगड़िया में नाव पलटने के बाद लोगों को दूसरे नाव से लाया गया (ETV Bharat)

खगड़ियाःबिहार के खगड़िया में नाव पलट गयी. घटना मानसी थाना क्षेत्र के खिड़निया घाट की बतायी जा रही है. बागमती नदी की उपधारा में छोटी नाव पलटी है. नाव पर 15 लोग सवार थे, जिसमें 13 लोगों ने तैर कर अपनी जान बचायी. 2 लोग अभी भी लापता हैं. बताया जा रहा है कि सभी लोग किसान हैं.

घटनास्थल पर जुटी लोगों की भीड़ (ETV Bharat)

खगड़िया में नाव पलटीः घटना के बारे में बताया जा रहा है नाव पर किसान सवार थे. कुछ लोग चारा लाने के लिए जा रहे थे वहीं कुछ लोग परवल तोड़ने के लिए नदी की दूसरी छोड़ जा रहे थे. इसी दौरान नाव डगमगाते हुए पलट गयी. घटना के दौरान अफरा-तफरी मच गयी. कई लोग नदी तैरकर अपनी जान बचा लिए लेकिन दो लोग लापता हैं.

एक महिला और युवक लापताः लापता होने वालों में एक महिला है जिसकी पहचान आमला देवी(50) और गोपाल कुमार(18) शामिल है. घटना की जानकारी मिलने के बाद नदी किनारे लोगों की भीड़ उमड़ गयी है. स्थानीय प्रशासन को घटना की जानकारी दी गी है. दोनों महिला और युवक की तलाश की जा रही है. गोताखोर की मदद से खोजबीन हो रही है.

घटनास्थल पर जुटी लोगों की भीड़ (ETV Bharat)

बागमती का जलस्तर बढ़ाः स्थानीय लोगों ने बताया कि बागमती नदी में जलस्तर बढ़ने से उपधारा में पानी ज्यादा हो गया है. पानी ज्यादा होने के कारण लहर तेज है. इस कारण नाव बिजली पोल के खंभे सै टकरा गई जिसके कारण अनियंत्रित होकर नाव नदी में पलट गई. 13 लोग तो किसी तरह अपनी जान बचा लिए लेकिन एक महिला और कि युवक लापता बताए जा रहे हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर सीओ पहुंचे हैं. एसडीआरएफ की टीम दोनों की तलाश कर रही है.

"दो लोग लापता हैं. सर्च ऑपरेशन जारी है. एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है. 15 से 20 की संख्या नाव पर सवार थे ऐसा बताया जा रहा है, 2 लापता हैं. एक महिला और एक युवक लापता हैं. तलाश की जा रही है."-मोहम्मद आबिर हुसैन, सीओ, मानसी

यह भी पढ़ेंःमुंगेर में गंगा का रौद्र रूप, कई गांव डूबे, सैकड़ों एकड़ खेतों में घुसा पानी, त्राहिमाम कर रहे लोग - Flood in Bihar

Last Updated : Aug 11, 2024, 1:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details