चाकसू (जयपुर):चाकसू के गरुड़वासी चौराहे पर वीर तेजाजी नाम से सर्किल बनाने की जिद को लेकर कुछ लोगों द्वारा बोर्ड लगाने पर विवाद के हालत हो गए. नगर पालिका ईओ डॉ. बनवारी लाल मीणा ने बताया कि बोर्ड लगाने की अनुमति नहीं होने पर नगरपालिका ने उसे जब्त कर लिया. उन्होंने कहा कि किसी भी सार्वजनिक चौक, चौराहे या सड़क का नाम रखने एक लंबा प्रोसेस है. इस तरह की बिना अनुमति माहौल पैदा करना गलत है.
इधर, बोर्ड जब्त करने से नाराज होकर मौके पर लोग धरने पर बैठ गए. वहीं मौके पर हालात बिगड़ने की आशंका के चलते थाना प्रभारी राजूराम बामणिया मय जाब्ते के मौके पर तैनात हैं. मिली जानकारी के अनुसार रविवार को कुछ लोगों द्वारा गरुड़वासी मोड़ पर वीर तेजाजी सर्किल बनाने की जिद के चलते बड़ा बोर्ड लगा दिया गया. अचानक इस तरह के बोर्ड से आसपास के लोग अचंभित हो गए.