मसूरी:बोर्ड परीक्षा 2025 में शामिल होने जा रहे करोड़ों छात्रों से आज पीएम मोदी ने संवाद किया.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ परीक्षा पे चर्चा 2025 के लिए 3.30 करोड़ से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया था. उत्तराखंड से भी करीब 3 लाख छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया. देश भर से लगभग 2,500 चयनित छात्रों को व्यक्तिगत रूप से इस कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर मिला. उत्तराखंड के छात्र भी पीएम मोदी की परीक्षा पर चर्चा से जुड़े.
पीएम मोदी की परीक्षा पर चर्चा:पीएम मोदी ने ‘परीक्षा पर चर्चा’ के दौरान छात्रों को नेतृत्व क्षमता के गुर सिखाए. उन्होंने गंभीर मुद्दों को सरलता और सहजता से समझाने का प्रयास किया. पीएम ने कहा कि लीडर के लिए टीम वर्क सीखना आवश्यक है.
पीएम मोदी की परीक्षा पे चर्चा से जुड़े उत्तराखंड के 3 लाख छात्र (VIDEO- ETV Bharat) पीएम ने बताए टीम लीडर के गुण:पीएम मोदी ने छात्रों से कहा कि मॉनिटर कहे कि आप समय पर आइए, फिर मैं आऊंगा, तो उसे खुद वक्त पर आना होगा. उसे होमवर्क करना होगा. उसे सभी की मदद करनी होगी. कठिनाइयां समझनी होंगी. देखभाल करनी होगी. लोग सोचेंगे कि ये तो मेरा ख्याल रखता है. आपको रिस्पेक्ट देगा. आपको खुद, अपने व्यवहार को बदलना होगा. ऐसे में आपको अगल-बगल के लोग लीडर के रूप में स्वीकार करेंगे.
अच्छे काम से विश्वास जीतने पर जोर:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्रों को नेतृत्व करने के गुण भी बताए. उन्होंने बताया कि लीडर को टीम वर्क सीखना आवश्यक है. अगर किसी को काम दिया, तो उसकी कठिनाई पता करनी होगी. सिद्धांत बनाइए- जहां कम, वहां हम. लोगों का विश्वास ही आपकी लीडरशिप को मान्यता देगा.
पहले अपने अंदर की चुनौतियों से लड़ना है:प्रधानमंत्री मोदी ने छात्रों को चुनौतियों से लड़ने का मंत्र भी दिया. पीएम बोले, 'आपको अपने अंदर की चुनौतियों से लड़ना होगा. मान लीजिए, पिछली बार आपके 30 अंक आए थे. तो आपको इस बार कोशिश करनी चाहिए कि आप इस बार 35 अंक लेकर आएं. ऐसा करके आपको अपने लक्ष्य की सीमा को बढ़ाना चाहिए. यह आपके लिए एक चुनौती है. इसके लिए आपको खुद की चुनौतियों से लड़ना होगा.'
मसूरी के छात्रों ने सुनी पीएम की परीक्षा पर चर्चा:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का प्रसारण मसूरी महात्मा सरस्वती शिशु मंदिर में छात्रों ने सुना. इस अवसर पर, नगर पालिका मसूरी की अध्यक्ष मीरा सकलानी ने छात्रों को परीक्षा की तैयारी और मानसिक स्वास्थ्य पर टिप्स दीं. उन्होंने कहा कि समय प्रबंधन, नियमित अध्ययन और सकारात्मक सोच सफलता की कुंजी हैं. साथ ही, उन्होंने तनाव कम करने के लिए योग और ध्यान की सलाह दी.
छात्रों को मोटिवेट करता है परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम:उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परीक्षा पर चर्चा एक वार्षिक कार्यक्रम है, जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने छात्रों, उनके माता-पिता और शिक्षकों के साथ संवाद के रूप में आयोजित किया. इसका उद्देश्य छात्रों को परीक्षा के तनाव से मुक्त करने और उन्हें मानसिक रूप से तैयार करने के लिए प्रेरित करना है. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी छात्रों से सीधे संवाद करते हैं और उन्हें परीक्षा के दौरान आत्मविश्वास बनाए रखने, समय प्रबंधन, और सकारात्मक मानसिकता पर ध्यान देने की सलाह देते हैं.
इसके अलावा, इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी छात्रों को योग, ध्यान और मानसिक शांति के महत्व के बारे में भी बताते हैं. यह कार्यक्रम छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जाता है.
ये भी पढ़ें: