राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मायके और ससुराल पक्ष में खूनी संघर्ष, लाठी-भाटा जंग में कई घायल, दो महिलाओं की हालत नाजुक - Dholpur Bloody Conflict

Crime in Dholpur, राजस्थान के धौलपुर से मायके पक्ष एवं ससुराल पक्ष के लोगों में खूनी संघर्ष का मामला सामे आया है. दोनों तरफ से हुई लाठी-भाटा जंग में आधा दर्जन लोग घायल गए. दो महिलाओं की हालत नाजुक है.

Dholpur Bloody Conflict
मायके पक्ष एवं ससुराल पक्ष के लोगों में खूनी संघर्ष

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 24, 2024, 8:14 PM IST

धौलपुर. बसेड़ी थाना क्षेत्र के परसेपुरा गांव में बुधवार को मायका एवं ससुराल पक्ष के लोगों में खूनी संघर्ष हो गया. दोनों तरफ से हुई लाठी-भाटा जंग में विवाहिता के मायके पक्ष के आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है. घायलों में दो महिलाओं की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है.

पीड़ित विवाहिता मिथलेश कुशवाहा निवासी हुलासी पुरा ने बताया कि 5 वर्ष पूर्व परसे पुरा गांव निवासी सतीश कुशवाहा के साथ उसकी शादी हुई थी, जिसकी एक बच्ची भी है. शादी के बाद से ही पति एवं सास, ससुर द्वारा परेशान किया जा रहा था. करीब 5 महीने पूर्व विवाहिता के साथ पति एवं ससुर ने मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया था. घर से बाहर निकालते समय पीड़िता की बच्ची को ससुराल पक्ष के लोगों ने अपने पास ही रख लिया था. 5 महीने से विवाहिता मिथिलेश अपने पिता मनोहर सिंह कुशवाहा के घर पर रह रही थी. बुधवार को महिला अपनी बच्ची को लेने ससुराल गई हुई थी. ससुराल पक्ष के लोगों ने मिथिलेश के साथ मारपीट कर दी.

पढ़ें :खेत के विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, लाठी-भाटा जंग के साथ चली गोलियां, युवक की मौत

मारपीट की घटना की सूचना मिथिलेश ने अपने परिजनों को दी. मायके पक्ष के लोग समझाइश करने मिथलेश के ससुराल पहुंच गए. पंच-पटेल दोनों पक्षों को बिठाकर समझाइश करने का प्रयास कर रहे थे. इसी दौरान दोनों पक्षों में तू-तू मैं-मैं के साथ गाली-गलौज शुरू हो गया और लाठी-डंडों से एक दूसरे पर हमलावर हो गए. दोनों तरफ से हुई लाठी-भाटा जंग में मिथिलेश के मायके पक्ष के 60 वर्षीय पिता मनोहर कुशवाहा, 55 वर्षीय गुड्डी देवी, 18 वर्षीय बंटी कुशवाह, 25 वर्षीय विजय सिंह कुशवाहा, एवं 33 वर्षीय मिथलेश कुशवाहा घायल हो गए.

इसके अलावा मिथिलेश के साथ भी बेरहमी से मारपीट की गई है. सभी घायलों को स्थानीय ग्रामीणों ने बसेड़ी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन गंभीर चोट होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर किया है. सदर अस्पताल की इमरजेंसी में सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है. मिथिलेश एवं कमलेश कुशवाहा के गंभीर चोटें बताई जा रही हैं. बसेड़ी पुलिस थाने के एएसआई फतेह सिंह ने बताया कि दो पक्षों में आपसी विवाद के दौरान मारपीट हुई है. एक पक्ष के करीब आधा दर्जन घायल हैं, जिनका जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. मुकदमा दर्ज कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, इस मामले में घायल महिला मिथिलेश ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details