देहरादूनः अब दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीज और उनके तीमारदारों को ब्लड सैंपल पैथोलॉजी लैब तक पहुंचाने के लिए इधर-उधर की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी. क्योंकि, अब न्यूमेटिक ट्यूब सिस्टम से ब्लड सैंपल एक बिल्डिंग से दूसरी बिल्डिंग तक भेजे जा सकेंगे. अस्पताल प्रबंधन की मानें तो इसका प्रारंभिक ट्रायल शुरू हो चुका है. यदि सब कुछ ठीक रहा तो मरीजों और उनके परिजनों को ब्लड सैंपल पैथोलॉजी लैब तक पहुंचाने के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा. इससे समय की बचत होने के साथ ही मेडिकल स्टाफ को एक से दूसरी इमारत की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी.
ब्लड सैंपल लेकर वार्ड बॉय या तीमारदारों को नहीं लगाने पड़ेगी लैब की दौड़: राजकीय दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर आशुतोष सयाना का कहना है कि इमरजेंसी हो या फिर रात में आने वाले मरीजों के ब्लड सैंपल, इस तकनीक के माध्यम से पैथोलॉजी लैब तक तक पहुंचाए जा सकेंगे. उन्होंने बताया कि इससे पहले वार्ड बॉय और मरीजों के तीमारदारों के माध्यम से खून के नमूने लैब तक पहुंचाए जाते थे, लेकिन इस तकनीक के आने के बाद इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी.