राजनांदगांव में अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, पत्नी ने अपने प्रेमी से करवाई थी पति की हत्या - Rajnandgaon blind murder
blind murder Mystery solved in Rajnandgaon:राजनांदगांव में अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली गई है. 12 मार्च को मिले शव मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामले में शख्स की पत्नी ने ही अपने प्रेमी से पति की हत्या करवाई थी.
राजनांदगांव:राजनांदगांव पुलिस ने एक शख्स के अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझा लिया है. दरअसल, मामले में शख्स की पत्नी ने अपने प्रेमी और उसके दोस्तों से अपने पति की हत्या करवाई थी. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में मृतक की पत्नी भी शामिल है.
जानिए पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला राजनांदगांव जिले के मोहारा चौकी क्षेत्र का है. यहां के सहसपुर गांव में 27 फरवरी को एक शख्स की हत्या कर दी गई थी. शख्स का शव 12 मार्च को पुलिस ने बरामद किया था. जांच के दौरान पता चला कि पहले शख्स को शराब पिलाया गया. फिर उसके सिर पर पत्थर से वार किया. फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई. इसके बाद आरोपियों ने शव को जला दिया. 12 मार्च को पुलिस ने सहसपुर गांव से जला हुआ शव बरामद किया.
पुलिस ने अंधे कत्ल के मामले में सफलता हाथ लगी है मोहारा चौकी पुलिस और साइबर सेल की टीम ने अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाया है. यहां पत्नी ने ही अपने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कराई और शव को जलाकर छोड़ दिया.मामले में जांच कर पुलिस ने मृतक की पत्नी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.-मोहित गर्ग, पुलिस अधीक्षक, राजनांदगांव
आरोपी गिरफ्तार:शव मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की. जांच के दौरान पता चला कि शख्स की पत्नी का किसी से प्रेम प्रसंग चल रहा था. पत्नी ने ही अपने प्रेमी और उसके दोस्तों से पति की हत्या करवाई थी. हत्या का पहले ही सभी ने मिलकर प्लान बनाया था. पुलिस ने मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें मृतक की पत्नी सहित तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट चुकी है.