बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद से कैंट रेलवे स्टेशन मालामाल, सालभर में 8 % बढ़ी इनकम, 562 करोड़ हुई कमाई - Varanasi Cantt Railway Station
वाराणसी का कैंट रेलवे स्टेशन ने एक साल में रिकॉर्ड कमाई की है. जहां एक साल में दो करोड़ भक्त बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने आए. जिससे कैंट रेलवे स्टेशन की आमदनी में आठ फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
एक साल में कैंट रेलवे स्टेशन मालामाल (PHOTO Source ETV BHARAT)
कैंट स्टेशन की आमदनी में बढ़ोतरी (Video Source ETV BHARAT)
वाराणसी:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय सीट वाराणसी में जब से काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बना है, ना सिर्फ श्रद्धालुओं की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है बल्कि बाबा विश्वनाथ धाम के खजाने में भी कई गुना की बढ़ोतरी हुई है. अब कैंट रेलवे स्टेशन की आमदनी में भी कई गुना का इजाफा देखने को मिला है. साल भर में आए ढाई करोड़ के लगभग पर्यटकों ने रेलवे स्टेशन को 562 करोड़ से ज्यादा का मुनाफा दिया है. इतना ही नहीं इसके साथ नॉन फेयर रेवेन्यू भी इस बार लंबी उछाल पर है.
बता दें कि, काशी में बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं से पिछले 7 साल में बाबा विश्वनाथ धाम की आमदनी चार गुना ज्यादा बढ़ गई है. बीते 1 साल में बाबा विश्वनाथ को भक्तों ने जहां लगभग 87 करोड़ रुपए का चढ़ावा चढ़ाया है. तो वहीं रेलवे भी यात्रियों के आगमन से मालामाल हुआ है. यदि कैंट स्टेशन की बात करें तो, बीते 1साल में ढाई करोड़ से ज्यादा पर्यटक वाराणसी पहुंचे है. जिससे वाराणसी कैंट को 500 करोड़ से अधिक का मुनाफा हुआ है.
दो साल में टिकटों से हुई कमाई का आंकड़ा:
वित्तीय वर्ष
आमदनी
2022-23
522 करोड़
2023-24
575 करोड़
कैंट रेलवे स्टेशन के स्टेशन निदेशक गौरव दीक्षित बताते हैं कि, वाराणसी में विश्वनाथ धाम बनने के बाद पर्यटकों के आगमन में तेजी से उछाल देखने को मिला है. इस उछाल रेलवे के आय पर भी नजर आ रही है. यही वजह है कि 2022 - 23 वित्तीय वर्ष की तुलना में 2023 - 24 में रेलवे ने ज्यादा मुनाफा कमाया है. इस बार रेलवे की आय 8 प्रतिशत बढ़कर 575 करोड़ हो गई है. उन्होंने बताया कि, यह जनरल और रिजर्व टिकटों का आंकड़ा है. इसके साथ ही यदि 2022 - 23 के आंकड़े देखें तो, इस वित्तीय वर्ष में रेलवे को 522 करोड़ का लाभ हुआ था, लेकिन 2023 - 24 में काशी आने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ी और पर्यटकों के आगमन ने रेलवे को मुनाफा दिया है.
गौरव दीक्षित कहते हैं कि, इसके साथ यदि नॉन फेयर रेवेन्यू की बात करें तो उसमें भी 83 फीसदी की वृद्धि हुई है. इसमें पार्किंग, पब्लिसिटी कॉन्ट्रैक्ट शामिल है. यदि आंकड़ों में देखें तो 2022-23 में यह दो करोड़ 29 लाख रुपए थे. जो इस बार बढ़कर 4 करोड़ 2 लाख रुपए हुई हैं. इसके साथ ही कैटरिंग फूड सर्विस में भी रेलवे स्टेशन ने खासा मुनाफा कमाया है. 2022-23 में जहां एक करोड़ 54 लाख रुपए ही कैटरिंग से रेलवे की आय हुई थी, तो वह भी इस बार 43 फीसदी उछाल पर है. और 2 करोड़ 20 लाख रुपए रेलवे की आय कैटरिंग से हुई है. इसके साथ ही स्कैनर के जरिए जो जनरल टिकट की बुकिंग होती है, इसने भी एक लंबी उछाल ली है और 84 फीसदी से ज्यादा संख्या ऑनलाइन जनरल टिकट बुक करने वालों की बढ़ी है, जो रेलवे के लिए लाभदायक है.
बता दें कि, कैंट रेलवे स्टेशन पर 2023 - 24 में 2 करोड़ 75 लाख पर्यटकों का आगमन हुआ है. यानि यहां हर दिन 80,000 से ज्यादा यात्रियों और पर्यटकों का आगमन होता है. इस रेलवे स्टेशन से 120 ट्रेनों का संचालन होता है. विशेष मौके पर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का फुट फॉल एक लाख से सवा लाख के बीच पहुंच जाता है.