हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

झज्जर के गन हाउस में ब्लास्ट, दुकान के उड़े परखच्चे, संचालक की मौत - BLAST IN GUN HOUSE IN JHAJJAR

Blast in Gun House in Jhajjar: नजफगढ़ रोड स्थित मधु गन हाउस में आग लगने के बाद जोरदार ब्लास्ट हुआ.

Blast in Gun House in Jhajjar
झज्जर के गन हाउस में ब्लास्ट (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 19, 2024, 12:46 PM IST

Updated : Dec 19, 2024, 2:28 PM IST

झज्जर:बहादुरगढ़ के पुराना नजफगढ़ रोड स्थित मधु गन हाउस में भीषण आग लग गई. आग लगने के बाद गन हाउस में भीषण ब्लास्ट हुआ. इस हादसे में गन हाउस संचालक की मौत हो गई. आग लगने की वजहों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. दूसरी तरफ सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. पुलिस की टीम ने भी मौके पर पहुंच कर तफ्तीश शुरू कर दी है.

झज्जर गन हाउस में ब्लास्ट: बताया जा रहा है कि गन हाउस मालिक प्रदीप झज्जर के आर्य नगर में रहता था. बुधवार रात को वो हिसार से गोलियां लेकर बहादुरगढ़ पहुंचा था. उस दौरान उनकी पत्नी और बेटा भी उसके साथ था. प्रदीप ने गाड़ी बाहर खड़ी कर दी. उसने पत्नी और बेटे को कार के पास बाहर की खड़ा होने को कहा. इसके बाद प्रदीप गोलियां रखने गन हाउस के अंदर चला गया.

झज्जर के गन हाउस में ब्लास्ट (Etv Bharat)

गन हाउस मालिक की मौत: प्रदीप ये कह कर गन हाउस में गया था कि वो गोलियां रख कर आ रहा है. इसके बाद प्रदीप की पत्नी और बेटा बाहर इंतजार करने लगे. अचानक दुकान में आग लगी और ब्लास्ट हो गया. धमाका इतना जोरदार था कि पूरी दुकान के परखच्चे उड़ गए. धमाके से आसपास की दुकानों को भी नुकसान हुआ है.

दुकान की उड़े परखच्चे: इस ब्लास्ट की चपेट में आने से गन हाउस संचालक प्रदीप की मौत हो गई. थाना शहर प्रभारी हरेश कुमार ने बताया कि प्रदीप हिसार से रात को गोलियां लेकर आया था. वो गन हाउस में गोलियां रखने गया था. अचानक आग लगने से ब्लास्ट हो गया. जिसमें प्रदीप की मौत हो गई. आग लगने की वजहों का अभी पता नहीं चल पाया है. प्रदीप की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग, हजारों का सामान जला - FIRE IN REWADI WAREHOUSE

Last Updated : Dec 19, 2024, 2:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details