कवर्धा/धमतरी:पंडरिया पुलिस ने नाबालिक को भगाने में मदद करने वाले आरोपी को धर दबोचा है. 29 अप्रैल को नाबालिक के परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई थी. दर्ज शिकायत में कहा गया था कि उनकी बेटी को एक शख्स जबरन भगा ले गया है. पुलिस ने शिकायत दर्ज होने के बाद मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने शनिवार को आरोपी की मदद करने वाले दूसरे आरोपी को भी धरदबोचा है. पंडरिया पुलिस को लंबे वक्त से इस शख्स की तलाश थी. धमतरी पुलिस ने भी शनिवार को दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी जांजगीर जिले का रहने वाला है.
धमतरी पुलिस को मिली सफलता:अर्जुनी थाना इलाके में बादाम शेक में नशीली दवा मिलाकर लड़की से गलत काम करने वाला शख्स पुलिस के हत्थे चढ़ गया. इस मामले में पुलिस पहले भी एक शख्स को गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस के मुताबिक शातिर आरोपी ने घटना का वीडियो बना लिया था और बार बार लड़की को ब्लैकमेल कर रहा था. थाने में जब रिपोर्ट दर्ज हुई तो पुलिस ने युवक को धरदबोचा.