बाराबंकी :एक कोटेदार ने बच्चों के लिए बनने वाले मध्याह्न भोजन के अनाज को ही डकार लिया. गरीबों को बंटने वाले खाद्यान्न की भी कालाबाजारी कर ली. कालेज के प्रिंसिपल द्वारा की गई शिकायत पर प्रशासन द्वारा की गई जांच में कोटेदार की करतूत का खुलासा हो गया. आरोपी कोटेदार ने करीब ढाई कुंतल खाद्यान्न की कालाबाजारी की थी. जिलाधिकारी के आदेश पर पूर्ति निरीक्षक की तहरीर पर आरोपी कोटेदार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है.
बताते चलें कि विकास खंड व तहसील सिरौलीगौसपुर के ग्राम बदोसराय स्थित जनता इंटर कालेज के प्रधानाचार्य रामकिशुन द्वारा शिकायत की गई थी कि इस कॉलेज को कोटेदार मुज्तबा अहमद द्वारा खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाता है. सत्र 2023-24 में कोटेदार द्वारा खाद्यान्न उपलब्ध कराने में बड़ी हीलाहवाली की .इस सत्र में भी उसने खाद्यान्न देने में लापरवाही बरती.
प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यालय में इस समय कोई खाद्यान्न उपलब्ध नहीं है. खाद्यान्न उपलब्ध न होने से 01 जुलाई 2024 से भोजन बनवाने में असमर्थ हूं. मामले की गम्भीरता को देखते हुए पूर्ति विभाग द्वारा जुलाई महीने के खाद्यान्न की समीक्षा की गई तो पता चला कि कोटेदार मुज्तबा अहमद ने किसी भी कार्ड धारक को खाद्यान्न का वितरण नहीं किया गया. लिहाजा पूर्ति निरीक्षक अनुज कुमार सिंह ने 18 जुलाई को जांच की. दर्जनों कार्डधारकों से बात की तो उन्होंने भी जुलाई माह का खाद्यान्न न मिलने की बात कही.