नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली एनसीआर की सोसाइटी में कुत्तों के हमले की घटनाएं आम हो गई है. ताजा मामला गाजियाबाद से सामने आया है, जहां राजनगर स्थित केडीपी ग्रैंड सवाना सोसाइटी में आवारा कुत्तों के आतंक से सोसाइटी के लोग काफी परेशान हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक, केडीपी ग्रैंड समान समिति में तकरीबन 1200 फ्लैट हैं, जिनमें तकरीबन 5000 लोग रहते हैं. कुत्तों के हमले की वजह से सोसाइटी में छोटे बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक स्टिक लेकर निकलते हैं.
केडीपी ग्रैंड समान समिति के सचिव राहुल बालियान के मुताबिक, बीते दो-तीन महीने से सोसाइटी में आवारा कुत्तों की समस्या बढ़ गई है. हालांकि पहले भी समस्या थी लेकिन बीते चंद महीनों में यह समस्या काफी बढ़ गई है. 26 जनवरी 2024 को पार्क में खेल रहे ढाई साल के बच्चे पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया था. करीब 10 मीटर तक कुत्तों ने मासूम को घसीटा. तब आसपास मौजूद एक व्यक्ति ने कुत्तों से बच्चे की जान बचाई थी.
"केडीपी सोसाइटी से नगर निगम द्वारा कुत्तों को एबीसी सेंटर ले जाया गया. जो कुत्ते हिंसक लग रहे थे उन सभी को चार दिन ऑब्जर्वेशन में रखा गया. सभी कुत्तों का फिर से रेबीज का वैक्सीनेशन कराया गया. इसके बाद सभी कुत्तों को उनके यथा स्थान पर छोड़ दिया गया. गाजियाबाद में प्रतिदिन 25 कुत्तों का बधियाकरण एबीसी सेंटर में किया जाता है. बधियाकरण की क्षमता बढ़ाने के लिए शहर में एक और एबीसी सेंटर खोलने के लिए शासन से मंजूरी मिल गई है. 6 महीने में एबीसी केंद्र बनकर तैयार हो जाएगा इसके बाद हर दिन 40 से 50 कुत्तों का बधियाकरण हो सकेगा."