नई दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी की विधायक दल की बैठक में फैसला हो गया है कि आतिशी को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. इसको लेकर अब बीजेपी की प्रतिक्रिया भी आ गई है. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "अरविंद केजरीवाल ने मजबूरी में बनाया है क्योंकि वे चाह कर भी अपनी मन मर्जी का मुख्यमंत्री नहीं बनवा सकें. मनीष सिसोदिया के कहने पर आतिशी को सारे विभाग दे दिए गए और मनीष सिसोदिया के दवाब में ही आतिशी को मुख्यमंत्री बनाया गया है. मैं कह रहा हूं कि चेहरा बदल गया है लेकिन AAP का भ्रष्टाचारी चरित्र वही है."
केजरीवाल के पास दूसरा कोई विकल्प नहीं:वहीं, दक्षिणी दिल्ली से पूर्व भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि, "मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नौटंकी कर रहे हैं. वह आतिशी को मुख्यमंत्री बनाएंगे क्योंकि उनके पास दूसरा कोई विकल्प नहीं है. सुप्रीम कोर्ट ने उनको ऑफिस जाने और किसी फाइल पर साइन करने से रोक दिया है. इसीलिए वह मजबूरन दूसरे को मुख्यमंत्री बना रहे हैं.
पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा हैं कि, "मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नौटंकी कर रहे हैं जब वह जेल गए थे तभी उनको इस्तीफा देना चाहिए था लेकिन उन्होंने नैतिकता नहीं दिखाई. इससे अधिक नैतिकता तो लालू यादव ने दिखाई थी जब वह जेल गए थे तो अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बनाया था. और अब जब केजरीवाल को बेल मिला है और उनको सुप्रीम कोर्ट ने ऑफिस जाने से और फाइल पर साइन करने से रोका है तो मजबूरन वह मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देने की नौटंकी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-आतिशी होंगी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री, विधायक दल की बैठक में नाम पर लगी फाइनल मुहर