उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

BJP का नया फुल फॉर्म, बलात्कारी, जुमलेबाज, पापी... पीडीए परिवार ने लगाए पोस्टर - Poster war in Lucknow

लखनऊ की सड़कों में लगे एक विवादित पोस्टर की जमकर चर्चा हो रही है. जिसमें बीजेपी का नया फूल फॉर्म बताया गया है. साथ ही पोस्टर में निवेदक के नाम पर लिखा है पीडीए परिवार.

लखनऊ में पोस्टर वार
लखनऊ में पोस्टर वार (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 23, 2024, 10:57 PM IST

लखनऊ:राजधानी लखनऊ की सड़कों पर एक बार फिर पोस्टर वार शुरू हो गया है. 1090 चौराहे पर बीजेपी को लेकर एक पोस्टर लगाया गया है, जिसमें पोस्टर लगाने वाले ने खुद को PDA परिवार बताया है. इसमें बीजेपी के लिए विवादित शब्द लिखे गए हैं. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले भी बीजेपी को लेकर विवादित पोस्टर लगाए गए थे.

दरअसल, राजधानी के 1090 चौराहे पर लगाए गए पोस्टर में बीजेपी को B- बलात्कारी, J-जुमलेबाज,जालसाज और P-पापी पार्टी लिखा गया है. पोस्टर के आखिर में निवेदक में PDA परिवार लिखा गया है. पोस्टर को लेकर बीजेपी से जुड़े लोगों का कहना है कि ये विपक्ष की साजिश है.

बता दें कि, इससे पहले भी बीजेपी को लेकर पोस्टर लगाए गए थे. जिसमें लिखा गया है कि 'बाबा का बुलडोजर कहाँ है ? बलात्कारियों को संरक्षण और पीड़िता पर राजनीति करना बंद करो. गोरखपुर, उन्नाव, बनारस में कब चलेगा बुलडोजर? पोस्टर में मणिपुर की दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़क पर घुमाने की घटना को भी दर्शाया गया है. पोस्टर में कासगंज में छात्रा को बंधक बनाकर दुष्कर्म किए जाने की घटना, वाराणसी में भाजपा नेता की बेटी का स्कूल जाते समय अपहरण, वाराणसी में गैंगरेप की वारदात में बीजेपी कार्यकर्ताओं का जिक्र, उन्नाव में पूर्व बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की ओर से की गई घटना और सांसद रवि किशन पर एक महिला और उसकी बेटी की ओर से लगाए गए आरोपों का तस्वीरों सहित लिखा गया है. इस पोस्टर में कई अखबारों की कटिंग भी लगाई गई थी.

यह भी पढ़ें : अयोध्या गैंगरेप कांड पर सपाइयों को लेकर BJP विधायक केतकी सिंह बोलीं- इतने जूता खाओगे कि गिन नहीं पाओगे, कहां पड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details