नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग कर रही भारतीय जनता पार्टी पर आम आदमी पार्टी के नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि दिल्ली में भाजपा की हार तय है. ये भाजपा को यह तय करना है कि उसे दिल्ली में आज हारना है या फिर चार महीने बाद हारना है. भाजपा चाहती है कि दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लागू हो, तो इसका मतलब है कि उसकी चार महीने पहले हारने की मंशा है. अगर भाजपा वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में अभी हारना चाहते हैं तो अभी चुनाव की घोषणा कर दें. आम आदमी पार्टी पीछे नहीं हट रही है.
ये भी पढ़ें: संजय सिंह का तिहाड़ जेल प्रशासन पर बड़ा आरोप! CM केजरीवाल से 5 महीने से नहीं मिलने दिया जा रहा, कोर्ट ने मांगा जवाब
भाजपा की ओर से दिल्ली सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग पर संजय सिंह ने कहा कि मैं भाजपा से साफ तौर पर कहना चाहता हूं कि दिल्ली भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तय करना है कि उनको चार महीने बाद दिल्ली विधानसभा का चुनाव हारना है या चार महीने पहले हारना है. भाजपा कल चुनाव की तारीखों का एलान कर दे. हम पीछे नहीं हटेंगे. साथ ही संजय सिंह ने कहा कि भाजपा को लग रहा है कि उसको हारने में कई महीने इंतजार करना है. उसे जल्दी हारना है तो जल्द चुनाव की घोषणा कर दे.