नई दिल्ली:बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने आप के विधायक पर गैंगस्टर के साथ काम करके बिल्डर से वसूली करने का आरोप लगाया. गौरव भाटिया ने कहा है कि आप कट्टर बेईमान और कट्टर गुंडों की पार्टी बन गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल की सहमति से आप का MLA भी गैंगस्टर बन गया है. इनका सबसे बड़ा समर्थक गैंगस्टर है.
भाजपा ने कई आरोप लगाए:गौरव भाटिया ने कहा कि कभी ये लोग शराब घोटाला करते हैं. कभी वसूली रैकेट चलाते हैं. एक ऐसी पार्टी जो सत्ता में है उसका विधायक वसूली कर रहा है ये कितना गंभीर मामला है. दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि विधायक अपने ही लोगों से वसूली करा रहा है. ये लोग किसी न किसी रूप से विधायक के साथ ही काम कर रहे हैं. जांच एजेंसियों को जांच करके कार्यवाही करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि आप के तार रोहिंग्या और बांग्लादेशियों से भी जुड़ते हैं.
गौरव भाटिया ने ताहिर हुसैन पर दिल्ली दंगे, अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया पर शराब घोटाला, अमानतुल्लाह खान पर मारपीट, सोमनाथ भारती पर घरेलू हिंसा और बिभव कुमार पर महिला हिंसा का आरोप लगाया है.
क्या है पूरा मामला:दरअसल शुक्रवार को विधानसभा में दिल्ली की बदहाल कानून व्यवस्था के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी ने भाजपा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को जमकर घेरा था. आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सदन के जरिए अमित शाह से कहा कि आपने दिल्ली को गैंगस्टर कैपिटल बना दिया है. अब आप एक्शन लीजिए, नहीं तो दिल्ली की जनता आपको सबक सिखाएगी. आप मुझे न रोकें, बल्कि अपराध को रोकें. उन्होंने कहा था कि अपराध पर भाजपा का ‘‘जीरो टॉलरेंस’’ महज एक ढकोसला के अलावा और कुछ नहीं है. इसलिए अमित शाह को अपनी नाकामी स्वीकार करनी चाहिए. अरविंद केजरीवाल ने लॉरेंस विश्नोई गैंग का दिल्ली में बढ़ते दबदबे पर भी अमित शाह से सीधा सवाल किया कि क्या आप गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की मदद कर रहे हैं? आखिर वह गुजरात के साबरमती जेल से दिल्ली और पूरी दुनिया में कैसे काम कर रहा है?
स्कूल-अस्पताल बिजली-पानी, सड़कों की जिम्मेदारी पूरी:केजरीवाल ने कहा था कि आज से 10 साल पहले दिल्ली के लोगों ने हमें जिम्मेदारी दी थी कि केजरीवाल जी आप स्कूल-अस्पताल बनाओ, बिजली-पानी, सड़कें ठीक करो. हमने अपनी जिम्मेदारी पूरी की. हमने स्कूल-अस्पताल अच्छे कर दिए. दवाइयां फ्री कर दीं, बिजली ठीक कर दी. दिल्ली की आधी जिम्मेदारी दिल्ली सरकार के पास है और आधी जिम्मेदारी केंद्र सरकार के पास है. दिल्ली की जनता ने भाजपा की केंद्र सरकार को दिल्ली वालों को सुरक्षा प्रदान करने की जिम्मेदारी दी थी. कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कंधों पर आती है कि दिल्ली के अंदर हर व्यक्ति को सुरक्षा प्रदान की जाए और दिल्ली को सुरक्षित रखा जाए. यह सीधे-सीधे अमित शाह की जिम्मेदारी है.