बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गिरिराज सिंह को बेगूसराय में दिखाया काला झंडा, BJP कार्यकर्ताओं ने लगाए 'Go Back के नारे'

Begusarai MP Giriraj Singh: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी होने के पहले बिहार में बेगूसराय के भाजपाई सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को काला झंडा दिखाया गया. विरोध कर रहे लोगों ने न सिर्फ गिरिराज सिंह को काला झंडा दिखाया बल्कि गिरिराज सिंह गो बैक के नारे भी लगाए. विरोध की वजह से गिरिराज सिंह का काफिला कुछ देर तक रुका रहा. पढ़ें पूरी खबर

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 10, 2024, 6:42 PM IST

Updated : Mar 10, 2024, 6:59 PM IST

गिरिराज सिंह को दिखाए काले झंडे

बेगूसराय:भाजपा के कद्दावर नेता और बिहार के बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंहका लोगों ने बीजेपी झंडा के साथ काला झंडा लेकर विरोध किया. गिरिराज सिंह वापस जाओ और गिरिराज सिंह मुर्दाबाद का जमकर नारे लगाए. वे बछवाड़ा प्रखंड के लोहिया मैदान में शिलान्यास समारोह में शामिल होने जा रहे थे. तभी बछवारा के रानी गांव के पास हाथों में भाजपा का झंडा और एक हाथ में काला झंडा लेकर जमकर विरोध किया और जमकर नारेबाजी की.

बेगूसराय में गिरिराज सिंह का विरोध

गिरिराज सिंह का बेगूसराय में विरोध: दरअसल, भाजपा के फायर ब्रांड नेता सह बेगूसराय के सांसद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को अपने ही संसदीय क्षेत्र में विरोध का सामना करना पड़ा है. हालांकि, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इसे राजनीतिक साजिश करार देते हुए आयोजित मंच से कहां की मेरा जितना विरोध करना है करो पर नरेंद्र मोदी का विरोध कर देश का नुकसान मत करो. वहीं गिरिराज सिंह ने कहां की राजनीतिक में यह विरोध होते ही रहता है.

रुका रहा काफिला, गो बैक के लगे नारे: विरोध के दौरान गिरिराज सिंह का काफिला कुछ देर के लिए रुका पर गिरिराज सिंह गाड़ी से बाहर नहीं आये. बाद में सुरक्षा कर्मियों ने उनके लिए रास्ता बनाया और गिरिराज सिंह कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हुए. इस दौरान विरोध कर रहे लोगों ने गिरिराज वापस जाओ के भी नारे लगाए. विरोध करने वाले कई दर्जन लोग थे. विरोध कर रहे लोगों ने यह भी नारा लगाया की मोदी तुमसे बैर नहीं गिरिराज तुम्हारी खैर नहीं.

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिखाएं काले झंडे

"यह राजनीतिक साजिश है. राजनीति में यह सब चलते रहता है. मेरा जितना विरोध करना है करो पर नरेंद्र मोदी का विरोध कर देश का नुकसान मत करो. राजनीतिक में यह विरोध कोई नई बात नहीं है."- गिरिराज सिंह, सांसद सह केंद्रीय मंत्री

नहीं हो रहा विकास:प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे रानी 3 निवासी विनोद राय ने कहा है कि गिरिराज सिंह के द्वारा बेगूसराय में आज तक लूट मचा रखा है. उन्होने बताया की गिरिराज सिंह ने गोबिंदपुर गावं को गोद लिया था. उस पंचायत ने सबसे ज्यादा गिरिराज सिंह को वोट दिया. उस गावं में गिरिराज सिंह ने एक चापाकल तक नहीं गाड़ा.

ये भी पढ़ें

'मोदी पर निजी हमले ठीक नहीं', उमर अब्दुल्ला ने लालू को सुनाया तो गिरिराज सिंह ने कहा- 'थैंक्यू?'

'महिलाओं के सम्मान में पीएम मोदी हमेशा तैयार', गैस का दाम कम होने पर गिरिराज ने जताया आभार

'सौभाग्य है कि नीतीश हमारे साथ आ गए, वरना लालू यादव..', गिरिराज सिंह का बड़ा हमला

Last Updated : Mar 10, 2024, 6:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details