नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया. भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी ने सफदरजंग एंक्लेव स्थित बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड दफ्तर के बाहर कार्यकर्ताओं के साथ बिजली और पानी की समस्या को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. कार्यकर्ताओं का कहना है कि दिल्ली के लोगों को बिजली और पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा.
BJP का विरोध प्रदर्शन (ETV Bharat) दरअसल, इस साल फरवरी में, दिल्ली सरकार ने डिस्कॉम द्वारा बिजली खरीद समायोजन शुल्क (पीपीएसी) को संशोधित किया, जिसके परिणामस्वरूप घरेलू उपभोक्ताओं के बिजली बिलों में 6 से 8 प्रतिशत की वृद्धि हुई. कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर, भाजपा ने आम आदमी पार्टी सरकार पर अपने फायदे के लिए डिस्कॉम के साथ साजिश करने का आरोप लगाया.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में बिजली सब्सिडी के लिए सहमति देनी होगी, नहीं तो पूरा बिल भरना पड़ेगा
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि," बिजली कंपनियों के साथ साँठ-गाँठ कर केजरीवाल सरकार ने PPAC शुल्क के नाम पर दिल्ली में बिजली के बिल बढ़ा दिये थे. केजरीवाल और आतिशी को जवाब देना चाहिए कि PPAC 1.5 प्रतिशत से बढ़कर 46 प्रतिशत कैसे हो गया."
वहीं, प्रदर्शन में शामिल एक महिला ने बताया कि, "उनका बिजली का बिल 10,000 रुपये आया है. पानी का बिल भी हर महीने इतना ही आ रहा है. एक तरफ अरविंद केजरीवाल सरकार फ्री बिजली फ्री पानी की देने की बात करती है. लेकिन यहां हम लोगों के बिल बढ़कर आ रहे हैं."
कोटला मुबारकपुर से आई एक महिला ने कहा कि, "अरविंद केजरीवाल ने हम लोगों के साथ धोखा किया है. उनकी सरकार ने पहले फ्री बिजली फ्री पानी का वादा किया और अब बिजली का बिल बढ़ा दिया है. इसबार हमारा बिल 15,000 रुपये आया है, हम मध्यम वर्गीय परिवार के लोग इतना बिल कहां से भर पाएंगे."
यह भी पढ़ें- सर्दी बढ़ने से दिल्ली में रिकार्ड स्तर पर बिजली की मांग, सबसे अधिक 5611 मेगावाट