दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में रोहिंग्या और बांग्लादेशी मुसलमानों के खिलाफ BJP का प्रदर्शन, सड़क को किया जाम - ROHINGYA AND BANGLADESHI MUSLIMS

-दिल्ली में रोहिंगया और बांगलादेशियों पर सियासत -BJP और AAP का एक दुसरे पर आरोप प्रत्यारोप

दिल्ली में रोहिंगया और बांगलादेशियों पर सियासत
दिल्ली में रोहिंगया और बांगलादेशियों पर सियासत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 10 hours ago

नई दिल्लीःराजधानी दिल्ली में अवैध रूप से रहने वाले रोहिंग्या और बांग्लादेशी मुसलमानों के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी लगातार आरोप लगा रही है. एलजी के आदेश के बाद ऐसे लोगों की पहचान करने के लिए तमाम विभागों को आदेश भी दिया गया है. इसी सिलसिले में रविवार के दिन महरौली विधानसभा के वसंत कुंज इलाके में जय हिंद कैंप के बाहर सैंकड़ों की संख्या में भाजपा के कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. उसके बाद वसंत कुंज से एयरपोर्ट जाने वाले रास्ते को जाम कर दिया. जिससे छतरपुर से एयरपोर्ट आने-जाने वाली सड़क पर लम्बा जाम लग गया.

भाजपा का प्रदर्शन: इस प्रदर्शन का आयोजन वसंत कुंज से पूर्व निगम पार्षद कुसुम खत्री ने किया था. इन लोगों ने मांग की है कि प्रशासन जल्द से जल्द इन रोहंगिया और बांग्लादेशी मुसलमानों की पहचान कर यहां से हटाए. आने वाले दिनों में वह इससे भी बड़ा प्रदर्शन करेंगे.

दिल्ली में रोहिंगया और बांगलादेशियों पर सियासत (ETV Bharat)

कोर्ट में केस दायर: इस प्रदर्शन के दौरान जय हिंद कैंप जिस जमीन पर बना है उस जमीन के मालिक सतीश कुमार का कहना है कि उन्होंने अपने जमीन से झुग्गी वालों का कब्जा हटाने के लिए कोर्ट में केस दायर किया था. कुछ साल पहले कोर्ट ने सभी झुग्गियों को हटाने के लिए आर्डर भी दिया था, लेकिन प्रशासन और सरकार के मिली भगत के कारण इन झुग्गियों को अभी तक हटाया नहीं गया है. उल्टा यहां पर रहने वाले लोगों की आबादी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है.

कोर्ट के आदेश के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं:सतीश कुमार का कहना है कि यह जमीन उनके परिवार की है. कोर्ट से आदेश के बाद भी इनकी जमीन को खाली नहीं कराया गया. इसलिए बीते कई सालों से कोर्ट के चक्कर काट रहे हैं. इनका ये भी आरोप है कि एक एक झुग्गी में 47 किलोवाट और 3 फेज के मीटर लगे हुए हैं उसे भी काटने के आदेश है, लेकिन प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. हालांकि कार्रवाई जारी है.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details