टीएस सिंहदेव के बयान पर बीजेपी का पलटवार, अजय चंद्राकर बोले 'गिर चुका है कांग्रेस का मनोबल' - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024
बालोद जिले में बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ताओं की बैठक ली.इस बैठक में हारी हुई तीनों सीटों पर मंथन हुआ.साथ ही साथ आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए पदाधिकारियों को काम बांटे गए.
बालोद :छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में बीजेपी ने लोकसभा तैयारियों की मद्देनजर विशेष बैठक की. आपको बता दें कि बालोद जिले की तीनों सीट बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में हारी थी.इस लिहाज से इस जिले में बीजेपी कार्यकर्ताओं और उनकी समस्याओं से राज्य के नेता रुबरु हुए. इस दौरान पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय और अजय चंद्राकर ने लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई.
लोकसभा चुनाव की बनी रणनीति :इस दौरान अजय चंद्राकर ने कहा कि बालोद में हम तीन सीट हारे हुए हैं. इसलिए विशेष कार्य योजना लोकसभा चुनाव को देखते हुए बनाई गई है.इस दौरान अजय चंद्राकर ने पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के ट्वीट पर भी पलटवार किया.
''कांग्रेस का मनोबल गिरा हुआ है.टीएस सिंहदेव का बयान इस मनोबल को मेकअप करने की कोशिश है. नेता प्रतिपक्ष के बयान से उनके मनोबल की स्थिति स्पष्ट समझ में आती है.'' अजय चंद्राकर, क्लस्टर प्रभारी
क्या था टीएस सिंहदेव का बयान :आपको बता दें कि पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया है कि जितने लोगों को भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश करवाया जा रहा है उनके खिलाफ मामले दर्ज हैं. साथ ही टीएस सिंहदेव ने बीजेपी को वाशिंग मशीन के बाद लॉन्ड्री कहा है. जिसके जवाब में अजय चंद्राकर ने पलटवार किया.
समाज प्रमुखों से मिलकर विचारधारा समझने पर जोर :इस दौरान पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे ने भी चुनाव रणनीति को लेकर बयान दिया. प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने कहा कि हम कैसे जनता के बीच जाएं और उनसे बात करें इन सब बातों की चिंता करना है. सभी समाज प्रमुखों से जाकर मिले उनकी विचारधाराओं को समझे और अपनी विचारधारा को उनके पास रखे.
बालोद की बैठक में बनीं रणनीति:लोकसभा चुनाव के दृष्टिकोण से बनाए गए टीम में बस्तर क्लस्टर प्रभारी अजय चंद्राकर और पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे ने चुनाव का जिम्मा उठाया है. बालोद की तीनों सीट हारने के कारण बीजेपी अब हार का कारण जानकर गुटबाजी दूर करने के कोशिश कर रही है. क्लस्टर प्रभारी ने चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ताओं को अलग-अलग काम बाटे हैं. डोंडीलोहारा प्रभारी के रूप में कृष्णकांत पवार, संजारी बालोद से लेखराम साहू और गुण्डरदेही प्रभारी प्रीतम साहू को बनाया गया है. साथ ही मंडल स्तर पर संयोजक बनाने की बात से लेकर शक्ति केंद्र तक विजय संकल्प अभियान और जितने भी काम आ रहे हैं उन्हें ईमानदारी से काम करने की बात कही.