धमतरी :छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने कांग्रेस को सत्ता से हटाकर खुद की सरकार बनाई.लेकिन धमतरी जिले में बीजेपी के कई कार्यकर्ता पार्टी की कार्यशैली को लेकर नाराज हैं.कार्यकर्ताओं का आरोप है कि उन्हें सिर्फ चुनाव या कार्यक्रम के दौरान ही याद किया जाता है. काम निकल जाने के बाद कोई भी नेता उनके पास नहीं आता है.ऐसे में अब बीजेपी के अंदर निकाय चुनाव से पहले अंतर्कलह सामने आ रही है. ताजा घटनाक्रम में धमतरी के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपा है.
सांसद के कार्यक्रम में पहुंचे नाराज कार्यकर्ता :सोमवार को महासमुंद सांसद रूपकुमारी चौधरी का धमतरी में एक कार्यक्रम था. जिसमें बीजेपी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद थे. इसी बीच नाराज कार्यकर्ताओं का एक झुंड बीजेपी जिलाध्यक्ष के पास पहुंचा और उन्हें आवेदन सौंपा.जिसमें कार्यकर्ताओं ने खुद की अवहेलना करने का आरोप लगाया था.इस पत्र में कार्यकर्ताओं ने लिखा कि भारतीय जनता पार्टी धमतरी के द्वारा ग्राम मुजगहन के बीजेपी कार्यकर्ता का चुनाव के समय ही पूछ परख होता है. बाकी समय मुजगहन के कार्यकर्ताओं का कोई पूछपरख नहीं होता है. इस कारण हमारे ग्राम मुजगहन के समस्त कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी से असंतुष्ट हैं. इस कारण समस्त कार्यकर्ता इस्तीफा दे रहे हैं.