नई दिल्ली:भाजपा ने दिल्ली नगर निगम की 18 सदस्यीय स्थायी समिति की आखिरी खाली सीट शुक्रवार को निर्विरोध जीत ली, क्योंकि सत्तारूढ़ AAP और कांग्रेस पार्षदों ने चुनाव का बहिष्कार किया था. पीठासीन अधिकारी जितेंद्र यादव ने भाजपा उम्मीदवार सुंदर सिंह तंवर के जीत की घोषणा की. भाजपा के पक्ष में 115 मत पड़े, जबकि आम आदमी पार्टी के उमीदवार को एक भी मत नहीं पड़ा. जीत के बाद तंवर ने कहा कि चुनाव नियम से हुआ है. AAP ने हार के डर से मैदान छोड़ दिया.
दरअसल इस चुनाव का आम आदमी पार्टी ने बहिष्कार कर दिया था, जबकि कांग्रेस ने इससे दूरी बना ली थी. इस जीत पर भाजपा पार्षदों ने कहा कि यह लोकतंत्र की जीत है. चुनाव में पूरी संवैधानिक प्रक्रिया का पालन किया गया. आम आदमी पार्टी को पता था कि वह हारने वाली है, जिसके चलते उन्होंने चुनाव नहीं कराया और इसका बहिष्कार कर दिया.
AAP से आगे निकली भाजपाः इस चुनाव परिणाम के साथ, भाजपा के पास अब पैनल में 10 सदस्य हैं, जबकि सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के पास केवल आठ सदस्य हैं. यह पहली बार था कि चुनाव आप और कांग्रेस पार्षदों की भागीदारी के बिना हुआ. गौरतलब है कि भाजपा पार्षद कमलजीत सहरावत के पश्चिमी दिल्ली से लोकसभा सांसद चुने जाने के बाद से यह सीट खाली हो गई थी.