दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

MCD स्टैंडिंग कमेटी की आखिरी सीट पर भाजपा ने किया कब्जा, AAP को पछाड़ा - MCD Standing Committee election

MCD Standing Committee election: भाजपा पार्षद सुंदर सिंह तंवर ने शुक्रवार को एमसीडी के स्टैंडिंग कमेटी की सीट पर जीत हासिल की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि जल्द ही निगम में भाजपा का मेयर और डिप्टी मेयर होगा.

जीत के बाद वीरेंद्र सचदेवा और कमलजीत सहरावत के साथ सुंदर सिंह तंवर
जीत के बाद वीरेंद्र सचदेवा और कमलजीत सहरावत के साथ सुंदर सिंह तंवर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 27, 2024, 6:23 PM IST

Updated : Sep 28, 2024, 12:25 PM IST

नई दिल्ली:भाजपा ने दिल्ली नगर निगम की 18 सदस्यीय स्थायी समिति की आखिरी खाली सीट शुक्रवार को निर्विरोध जीत ली, क्योंकि सत्तारूढ़ AAP और कांग्रेस पार्षदों ने चुनाव का बहिष्कार किया था. पीठासीन अधिकारी जितेंद्र यादव ने भाजपा उम्मीदवार सुंदर सिंह तंवर के जीत की घोषणा की. भाजपा के पक्ष में 115 मत पड़े, जबकि आम आदमी पार्टी के उमीदवार को एक भी मत नहीं पड़ा. जीत के बाद तंवर ने कहा कि चुनाव नियम से हुआ है. AAP ने हार के डर से मैदान छोड़ दिया.

दरअसल इस चुनाव का आम आदमी पार्टी ने बहिष्कार कर दिया था, जबकि कांग्रेस ने इससे दूरी बना ली थी. इस जीत पर भाजपा पार्षदों ने कहा कि यह लोकतंत्र की जीत है. चुनाव में पूरी संवैधानिक प्रक्रिया का पालन किया गया. आम आदमी पार्टी को पता था कि वह हारने वाली है, जिसके चलते उन्होंने चुनाव नहीं कराया और इसका बहिष्कार कर दिया.

AAP से आगे निकली भाजपाः इस चुनाव परिणाम के साथ, भाजपा के पास अब पैनल में 10 सदस्य हैं, जबकि सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के पास केवल आठ सदस्य हैं. यह पहली बार था कि चुनाव आप और कांग्रेस पार्षदों की भागीदारी के बिना हुआ. गौरतलब है कि भाजपा पार्षद कमलजीत सहरावत के पश्चिमी दिल्ली से लोकसभा सांसद चुने जाने के बाद से यह सीट खाली हो गई थी.

सुंदर सिंह तंवर (ETV Bharat)

इससे पहले गुरुवार 8.30 बजे दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने हस्तक्षेप करते हुए स्थायी समिति की अंतिम खाली सीट के लिए चुनाव स्थगित करने के फैसले को पलटते हुए एमसीडी आयुक्त अश्विनी कुमार को गुरुवार रात 10 बजे तक रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया. हालांकि, काफी हंगामा के बाद एमसीडी कमिश्नर ने बताया कि गुरुवार को चुनाव नहीं होगा.

यह भी पढ़ें-LG ने मेयर के चुनाव टालने के फैसले को पलटा, MCD कमिश्नर से मांगी रिपोर्ट, चुनाव टला

भाजपा ने जनादेश चुरायाः वहीं, दिल्ली विधानसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि नियमों के अनुसार केवल महापौर ही एमसीडी सदन की बैठक बुला सकते हैं, लेकिन उपराज्यपाल ने इसे बदल दिया और नगर निकाय के अतिरिक्त आयुक्त को ऐसा करने का निर्देश दिया. उन्होंने पूछा, "क्या यह चुनाव है?" भाजपा पर "गुंडागर्दी" करने का आरोप लगाते हुए पूर्व सीएम ने दावा किया कि नियम के अनुसार, बैठक से 72 घंटे पहले प्रत्येक पार्षद को नोटिस भेजा जाना चाहिए, लेकिन इसका पालन नहीं किया गया.

यह भी पढ़ें-MCD स्थायी समिति सदस्य चुनाव की प्रक्रिया पर विधानसभा में AAP विधायकों ने किया प्रदर्शन

Last Updated : Sep 28, 2024, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details