हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

"हरियाणा निकाय चुनाव में होगी भाजपा की जीत", रोहतक में बोले डिप्टी स्पीकर कृष्ण लाल मिड्ढा - HARYANA CIVIC ELECTIONS 2025

रोहतक में डिप्टी स्पीकर कृष्ण लाल मिड्ढा ने दावा किया कि आगामी हरियाणा नगर निकाय चुनाव में भाजपा की जीत होगी.

Haryana civic elections 2025
रोहतक में डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिड्ढा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 9, 2025, 10:49 PM IST

Updated : Feb 9, 2025, 10:57 PM IST

रोहतकः हरियाणा के बाद दिल्ली में भाजपा की बंपर जीत से पार्टी में उत्साह चरम पर है. इसके साथ ही हरियाणा नगर निकाय चुनाव 2025 में जीत के लिए पार्टी नेता जुट चुके हैं. इसी बीच रविवार को रोहतक दौरे पर पहुंचे डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिड्ढा ने निकाय चुनाव में भाजपा की जीत का दावा किया. वहीं मीडिया की ओर से पूछे गए सवाल कि चुनाव किस मुद्दे पर लड़ा जाएगा, इस पर डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिड्ढा ने सीधा उत्तर नहीं दिया.

उम्मीदवारों की सूची जल्द जारी होगीःडिप्टी स्पीकर कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि हरियाणा में निकाय चुनाव की घोषणा हो चुकी है. अब उम्मीदवारों की सूची जल्द जारी हो जाएगी. कार्यकर्ता पार्टी के लिए समर्पित हैं. उम्मीदवार की घोषणा होने के साथ ही पार्टी कार्यकर्ता जीत के लिए जुट जाते हैं. डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिड्ढा ने अनिल विज की नाराजगी के सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अनिल विज की कोई नाराजगी नहीं है. ये परिवार का मामला है. परिवार में छोटी-मोटी बातें हो जाती है.

हरियाणा निकाय चुनाव में भाजपा की जीत का दावा (Etv Bharat)

केजरीवाल को बताया सबसे बड़ा झूठा आदमीःवहीं, दिल्ली में आम आदमी पार्टी की करारी हार पर केजरीवाल को निशाने पर डिप्टी स्पीकर कृष्ण लाल मिड्ढा ने निशाने पर लेते हुए कहा कि केजरीवाल दुनिया का सबसे झूठा व्यक्ति है, जिसके झूठ के कारण आज आम आदमी पार्टी का दिल्ली में ये हाल हुआ है. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति अपनी मां का नहीं हो सकता है, वो दिल्ली की जनता का क्या होगा.

ये भी पढ़ेंः

कैबिनेट मंत्री महिपाल ढांडा का बड़ा आरोप, बोले- केजरीवाल का यमुना में जहर मिलाने का आरोप विदेशी साजिश का हिस्सा, पीएम मोदी की छवि में डेंट लगाना था मकसद - YAMUNA ISSUE FOREIGN CONSPIRACY

Last Updated : Feb 9, 2025, 10:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details