रोहतकः हरियाणा के बाद दिल्ली में भाजपा की बंपर जीत से पार्टी में उत्साह चरम पर है. इसके साथ ही हरियाणा नगर निकाय चुनाव 2025 में जीत के लिए पार्टी नेता जुट चुके हैं. इसी बीच रविवार को रोहतक दौरे पर पहुंचे डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिड्ढा ने निकाय चुनाव में भाजपा की जीत का दावा किया. वहीं मीडिया की ओर से पूछे गए सवाल कि चुनाव किस मुद्दे पर लड़ा जाएगा, इस पर डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिड्ढा ने सीधा उत्तर नहीं दिया.
उम्मीदवारों की सूची जल्द जारी होगीःडिप्टी स्पीकर कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि हरियाणा में निकाय चुनाव की घोषणा हो चुकी है. अब उम्मीदवारों की सूची जल्द जारी हो जाएगी. कार्यकर्ता पार्टी के लिए समर्पित हैं. उम्मीदवार की घोषणा होने के साथ ही पार्टी कार्यकर्ता जीत के लिए जुट जाते हैं. डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिड्ढा ने अनिल विज की नाराजगी के सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अनिल विज की कोई नाराजगी नहीं है. ये परिवार का मामला है. परिवार में छोटी-मोटी बातें हो जाती है.