रांची: विपक्ष के उलगुलान न्याय रैली ने बीजेपी की बैचेनी बढ़ा दी है. 21 अप्रैल को रांची के धुर्वा प्रभात तारा मैदान में होने वाली इस रैली को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. इस रैली में कांग्रेस, राजद सहित सभी भाजपा विरोधी दलों के शीर्ष नेताओं का जमावड़ा होगा. उलगुलान न्याय रैली के जरिए विपक्षी दलों की यह एकजुटता चुनाव में कितना कारगर होगा वह वक्त ही बताएगा, मगर इससे पहले इस रैली ने बीजेपी की बैचेनी बढ़ाने का काम जरूर कर दिया है. हालांकि बीजेपी के नेता इस रैली का चुनाव में कोई खास प्रभाव नहीं पड़ने का जरुर दावा करते रहे हैं.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का मानना है कि बीजेपी को इस रैली से कोई भय नहीं है. झारखंड और देश की जनता इस विकास विरोधी, देश विरोधी और झारखंड विरोधी विपक्ष के नेताओं को अच्छी तरह जानती है. उन्होंने कहा कि ये वही लोग हैं जो सनातन का विरोध करते रहे हैं.
मोदी से लेकर बीजेपी के कई बड़े नेताओं का होगा झारखंड दौरा
विपक्ष के उलगुलान न्याय रैली का जवाब देने के लिए भारतीय जनता पार्टी पीएम मोदी से लेकर कई बड़े नेताओं की चुनावी सभा से लेकर रोड शो कराने की तैयारी में जुट गई है. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनिमेष कुमार कहते हैं कि उलगुलान न्याय रैली का कोई असर झारखंड में नहीं पड़ेगा. झारखंड की जनता विपक्ष के नेताओं को अच्छी तरह से जानती है और पहचानती है. किस तरह से हेमंत सोरेन सरकार के समय भ्रष्टाचार का बोलबाला रहा जिस वजह से वर्तमान समय में हेमंत सोरेन जेल में हैं.