भिवानीः हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा ने कहा कि दिल्ली में भाजपा की नीतियों के कारण जीत हासिल हुई है. अब निकाय चुनाव में भी भाजपा जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से हरियाणा, फिर महाराष्ट्र इसके बाद दिल्ली में भाजपा की नीतियों पर जनता ने भरोसा किया है, उसी प्रकार से हरियाणा के निकाय चुनाव में भी पार्टी को सफलता मिलेगी. चाहे वह मेयर का पद हो या चेयरमैन का पद हो, हर जगह पर भाजपा के उम्मीदवार जीतेंगे. डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा ने ये बातें भिवानी में रविदास जयंती की पूर्व संध्या पर आयोजित समारोह में मीडिया से बातचीत के दौरान कही.
पीएम के कारण डंकी रूट से गये लोग सुरक्षित वापस आ रहे हैं : डंकी रूट से देश से बाहर जाने वालों के मामलों में कानून के सवाल पर जवाब देते हुए डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा ने कहा कि इस मामले में कानून तो बनना ही चाहिए. हमारी सरकार कानून लाएगी. जो हमारे भाई कहते हैं कि गलत प्रक्रिया से लोग विदेश में जाते हैं. चलिए मैं ये कहूंगा कि आज उन्हें अमेरिका से यहां भेजा जा रहा है. यह भी बड़ी बात है. यह हमारे देश और प्रधानमंत्री की नीतियां का नतीजा है. कम से कम उन्हें सुरक्षित और सलामती के साथ लाया जा रहा है. दूसरी ओर कहा कि जो हमारे भाई आज विदेश में हैं, उन्हें सम्मान के नजर से देखा जाता है. इसका कारण हमारे प्रधानमंत्री और उनकी नीतियां है.
पंजाब के सीएम बनेंगे केजरीवालः मिड्ढा ने कहा कि केजरीवाल बिना सत्ता के नहीं रह सकते हैं. इसलिए उन्होंने पंजाब के विधायकों की बैठक ली है. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है भगवंत मान की जगह अब पंजाब में केजरीवाल सीएम बनेंगे. मान साहब को इस बात के लिए तैयार रहना चाहिए.