हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बडौली बोले- हरियाणा निकाय चुनाव में उम्मीदवारों का लिस्ट जल्द होगा जारी, अनिल विज के नोटिस पर भी दिया बयान - HARYANA NAGAR NIKAY CHUNAV

हरियाणा में नगर निकाय चुनाव लड़ने के भाजपा उम्मीदवारों की सूची किसी भी पल जारी हो सकता है. केंद्रीय नेतृत्व के आदेश का इंतजार है.

BJP state president Mohanlal Badoli gave information in Sirsa BJP state president Mohanlal Badoli present in the press conference
निकाय चुनाव पर जानकारी देते भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 14, 2025, 6:19 PM IST

करनालः भाजपा हरियाणा नगर निकाय चुनाव अधिकांश जगहों पर सिंबल पर लड़ेगी. कुछ निकायों में चेयरमैन पद सिंबल पर और पार्षद का चुनाव बिना संबल के लड़ेगी. सिंबल, बिना सिंबल वाले पदों और निकायों का चयन पार्टी के जिला संगठन की अनुशंसा के आधार पर लिया जाएगा. किस सीट पर किस पार्टी कार्यकर्ता को सिंबल मिलेगा, इसकी घोषणा किसी भी समय संभव है. ये जानकारी हरियाणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली ने शुक्रवार को करनाल में एक प्रेस वार्ता के दौरान दी.

केंद्रीय नेतृत्व की स्वीकृति का इंतजारःभाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने कहा कि उम्मीदवारों की सूची जिला से राज्य होते हुए केंद्रीय नेतृत्व को भेजा गया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से स्वीकृति मिलते ही सूची को जारी कर दिया जाएगा. यह सूची किसी भी समय जारी हो सकता है. ज्यादा से ज्यादा एक से दो दिनों में इसे जारी कर दिया जाएगा. पार्टी जिसे उम्मीदवार बनायेगी, सभी कार्यकर्ता उसके साथ खड़े रहेंगे.

प्रेस वार्ता में मौजूद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली (Etv Bharat)

हरियाणा में बनेगी ट्रिपल इंजन की सरकारःभाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने कहा कि आने वाले 2 मार्च को हरियाणा के निकाय चुनाव होंगे और 9 को पानीपत के होंगे. दिल्ली चुनाव के बाद से पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. केंद्र के बाद हरियाणा में भाजपा की सरकार है. दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. हमारी डबल इंजन की सरकार दिल्ली में बन चुकी है और अब लोगों का मन है हरियाणा में भी ट्रिपल इंजन की सरकार बने. जनता अब हरियाणा निकाय चुनाव में भाजपा को जिताकर ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव के साथ उपचुनाव में भी पार्टी भाजपा के उम्मीदवारों को जीत मिलेगी.

घमंड में नहीं रहती है भाजपाःउन्होंने कहा कि बीजेपी कभी उत्साहित नहीं होती है. ना कभी घमंड में रहती है. हम जमीन पर काम कार्य करते हैं और जमीन पर ही रहते हैं. सेवा भाव से राजनीति करते हैं. बीजेपी में कभी विरोध नहीं होता है. सभी कार्यकर्ता पार्टी के लिए काम करते हैं. वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस जनता को गुमराह करने वाली पार्टी है. दूसरी ओर चुनाव कैसे करवाए जायेगें. यह चुनाव आयोग का फैसला होगा. बैलेट पेपर या ईवीएम. वे जिस तरह से व्यवस्था करेंगे वैसे होगा. वहीं अनिल विज के नोटिस के जवाब पर उन्होंने कहा कि वह हमारे बहुत वरिष्ठ नेता हैं. उनके कोई कड़े तेवर नहीं है. पार्टी नीति पर चलने वाले नेता हैं.

ये भी पढ़ेंः

निकाय चुनाव से पहले हरियाणा में बड़े पैमाने पर तबादले, 42 बड़े अधिकारी इधर से उधर, 6 IAS भी शामिल - OFFICERS TRANSFERRED IN HARYANA

हरियाणा निकाय चुनाव: आज से नामांकन, बीजेपी और कांग्रेस ने अभी तक घोषित नहीं किए उम्मीदवार, सिरसा में इनेलो की अहम बैठक - HARYANA CIVIC ELECTION 2025

ABOUT THE AUTHOR

...view details