हमीरपुर: बड़सर विधानसभा के बीजेपी उपचुनाव प्रत्याशी इंद्रदत्त लखनपाल ने मुख्यमंत्री सुक्खू पर बुधवार को जमकर हमला बोला. चुनावी प्रचार के दौरान वल्ह बिहाल पंचायत में आयोजित नुक्कड़ सभा के दौरान लखनपाल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा है कि बागी विधायकों से 55 लाख रुपये बरामद हुए हैं.
बीजेपी प्रत्याशी ने कहा अगर 55 लाख रुपये मिले होते तो आज हम सभी जेल में होते. इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने चुनाव से पहले ही हार मान ली है और इसी सदमे में अब उन्हें यह पता नहीं चल रहा है कि कब क्या करना है और कब क्या बोलना है. मुख्यमंत्री की बौखलाहट उनके बयानों से साफ झलक रही है. मुख्यमंत्री सुजानपुर में एक जनसभा में राजेन्द्र राणा को जिताने की अपील लोगों से कर रहे थे.
लखनपाल ने कहा मुख्यमंत्री अपने 15 माह की नाकामियों को छिपाने के लिए भाजपा प्रत्याशियों के खिलाफ इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा हमारी मुख्यमंत्री से क्षेत्र के विकास के आलावा कोई और लड़ाई नहीं थी. हमीरपुर जिला से मुख्यमंत्री होने के नाते हमें भी आस थी कि विकास होगा लेकिन कुर्सी मिलने के बाद मुख्यमंत्री ने विकास करवाना तो दूर जो संस्थान स्वीकृत हुए थे उन्हें भी बंद कर दिया.