करनाल:करनाल विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व जिला अध्यक्ष जगमोहन आनंद को प्रत्याशी बनाया गया है. जिसके चलते पूर्व नगर निगम मेयर रेनू बाला गुप्ता नाराज हैं और वह अपने समर्थकों के साथ मीटिंग कर रही है ताकि आगे कोई बड़ा निर्णय लिया जा सके.
सोशल मीडिया पर जाहिर की नाराजगी: रेनू बाला गुप्ता ने अपने सोशल अकाउंट पर लिखा है कि "करनाल में टिकट का निर्णय मेरिट के आधार पर नहीं हुआ है. अपने कार्यकर्ताओं, समर्थकों और नगर वासियों की ओर से ये नाराजगी व्यक्त करना, नाराजगी जाहिर करना मेरा लोकतांत्रिक अधिकार है". साथ ही उन्होंने एक पोस्टर भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है जहां पर भारतीय जनता पार्टी का कोई भी पार्टी निशान चिन्ह उस पोस्टर पर नहीं दिखाई दिया. इसमें लिखा गया है कि "मेरी निष्ठा, विश्वास, वर्षो से प्रतिदिन के संघर्ष और समर्पण का कत्ल किया गया. यह मेरे साथ धोखा है". इस पोस्ट के बाद करनाल में यह विषय चर्चा का विषय बना हुआ है कि वह या तो किसी अन्य पार्टी में शामिल हो सकती है या फिर आजाद उम्मीदवार के तौर पर करनाल विधानसभा से चुनाव लड़ सकती हैं.