राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

संविधान की कॉपी लेकर जनता के बीच जाएंगे भाजपा कार्यकर्ता, 11 से शुरू होगा 'संविधान गौरव अभियान' - BJP CAMPAIGN

बीजेपी 11 से 25 जनवरी तक संविधान गौरव अभियान शुरू करने जा रही है.

'संविधान गौरव अभियान'
'संविधान गौरव अभियान' (ETV Bharat)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 6, 2025, 1:53 PM IST

Updated : Jan 6, 2025, 2:22 PM IST

जयपुर : संविधान को लेकर चल रहे सियासी घमासान के बीच बीजेपी नेता और कार्यकर्ता देश-प्रदेश में जनता के बीच संविधान की प्रति लेकर पहुंचेंगे. इसको लेकर बीजेपी 11 से 25 जनवरी तक संविधान गौरव अभियान शुरू कर रही है. इस अभियान के जरिए प्रदेश, जिला से लेकर मंडल स्तर तक समितियां गठित की गई हैं. लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा कांग्रेस के परंपरागत आरक्षित वर्ग के वोट बैंक पर अपनी नजर रख रही है. इस अभियान को इसी कड़ी में देखा जा रहा है, भाजपा की कोशिश है कि आरक्षण खत्म करने को कांग्रेस की और से किए गए प्रचार को संविधान प्रति के अनुसार काउंटर किया जाए.

संविधान के प्रति हमें सम्मान और गौरव :बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि संविधान के प्रति हमें सम्मान और गौरव है. दुनिया में सभी देशों का अपना अपना संविधान है, हमारे संविधान निर्माताओं ने आम नागरिकों को ध्यान में रखकर ही संविधान बनाया. आम आदमी के जीवन में किस प्रकार की सुविधाएं चाहिए, उनके कर्तव्य और अधिकार क्या हैं? इनके प्रति आम नागरिक को जागृत करना चाहते हैं कि संविधान को लेकर वो जानकारी प्राप्त कर लें.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (ETV Bharat Jaipur)

पढे़ं.मनु स्मृति और संविधान पर घमासान, मदन राठौड़ बोले- मनु स्मृति की बात करने वाले क्यों नहीं करते शरीयत की चर्चा ?

राठौड़ ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष हमारे खिलाफ संविधान काे लेकर भ्रम पैदा करते हैं कि हम सम्मान नहीं करते हैं. वहीं, दूसरी ओर पीएम मोदी पहली बार संसद पहुंचे तो सीढ़ियों को प्रणाम किया. अंदर संविधान को माथे से लगाया, तो इससे बड़ा संविधान के सम्मान का दूसरा उदाहरण क्या हो सकता है? राठौड़ ने कहा कि अभियान के दौरान नीचे स्तर तक लोगों के बीच संविधान की प्रतियां भेजेंगे. लोगों को बताया जाएगा कि संविधान में क्या क्या विशेषताएं, ताकि लोग संविधान की रक्षा के लिए कृत संकल्प होंगे. इसके बाद कोई भी संविधान के साथ छेड़छाड़ नहीं कर पाएंगे.

बुकलेट भी वितरित की जाएगी :बीजेपी अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि 25 जून की रात को संविधान की हत्या कांग्रेस ने की थी, लेकिन जानकारी होगी तो ऐसा दोबारा कोई नहीं कर सकता है. राजस्थान में प्रदेश और जिला स्तर समिति गठित की जा चुकी है, अब मंडल स्तर समिति बनाई जाएगी. कार्यकर्ताओं को भी संविधान की विशेषताओं की जानकारी दी जाएगी, ताकि वो आम नागरिक को जागृत करेंगे. इस दौरान बुकलेट भी वितरित की जाएगी.

पढ़ें.कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष बोले- देश संविधान से चलता है, संघ के विधान से नहीं

राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस ने हमेश जनता के बीच में भ्रम पैदा करने की कोशिश की है. लोकसभा चुनाव के दौरान भी आरक्षण खत्म करने और संविधान बदलने का भ्रामक प्रचार कर जनता को गुमराह किया, लेकिन अब जनता उनकी सच्चाई समझ चुकी है. उनके बहकावे में आने वाली नहीं है. पिछले दिनों संसद में भी इसी तरह से बाबा साहब के नाम पर नौटंकी की. संविधान को मानने वाले समझने वाले इस तरह का आचरण नहीं करते. बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने संविधान बचाओ के नारे के साथ भाजपा की चुनावी आंधी को रोकने में कामयाब रही थी. इसके बाद से भाजपा लगातार इस बार को लेकर जनता के बीच में पहुंचने की कोशिश में है कि आरक्षण और संविधान दोनों ही मुद्दे कांग्रेस के दुष्प्रचार थे.

Last Updated : Jan 6, 2025, 2:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details