नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम की आम आदमी पार्टी की सरकार को बदनाम करने के लिए भाजपा रोज नए हथकंडे अपना रही है. सरकार को बदनाम करने के लिए भाजपा सड़क पर कूड़ा डलवा रही है. बीते शनिवार को एमसीडी के कर्मचारी ने अरविंदो कॉलेज के सामने सड़क पर एक ट्रक कूड़ा डालते हुए देखा तो उसे रोक दिया. इस पर ट्रक चालक उससे बहस करने लगा. तभी पीछे से कार में दो लोग आए और चाकू व पिस्टल दिखाकर कर्मचारी को धमकी देने लगे. यह घटना स्थल मालवीय नगर थाने से महज 50 मीटर की दूरी पर है. यह बातें AAP के वरिष्ठ नेता सोमनाथ भारती ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कही है.
सोमनाथ भारती ने वार्ड 149 की पार्षद लीना के साथ पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर कहा कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में और एमसीडी के माध्यम से हमने दिल्ली को विश्व का सबसे स्वच्छ शहर बनाने का सपना देखा है, लेकिन भाजपा और अन्य राजनीतिक पार्टियां राजधानी को स्वच्छ शहर बनाने के हमारे मिशन को रोकने की साजिशें कर रही हैं. 7 दिसंबर 2022 को एमसीडी में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी. मालवीय नगर में तीनों पार्षद आम आदमी पार्टी से चुने गए और हमने अपना काम शुरू किया. लेकिन भाजपा वालों ने सोचा कि अगर दिल्लीवालों ने उन्हें नहीं चुना है, तो वो आम आदमी पार्टी को भी काम नहीं करने देंगे.
भारती ने बताया कि मालवीय नगर विधानसभा के कई इलाकों में कूड़ा, कचरा और मलबे की शिकायतें आने लगी. इसके बाद हम एमसीडी के डीसी के पास गए और उनसे कहा कि जिन जगहों पर लोग मलबा डाल रहे हैं, उनकी निगरानी की जाए. इस तरह की शिकायतें आने के बाद यह एमसीडी का कर्तव्य है कि वह इन इलाकों की निगरानी करे. मैं और मेरे विधानसभा क्षेत्र के तीनों पार्षद अरविंद केजरीवाल के सपने को साकार करने के लिए काम कर रहे हैं, जिसके तहत इलाके में पूरी सफाई, भ्रष्टाचार को खत्म करने और बारिश के पानी की निकासी पर काम किया जा रहा है. 19 दिसंबर 2022 को बैठक करके हमने एमसीडी के डीसी को अपने कामों की पूरी सूची देते हुए उनसे सहयोग की मांग की. इसके बाद एमसीडी डीसी ने कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई.