राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ ज्योति मिर्धा ने गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा - Jyoti Mirdha met Amit Shah - JYOTI MIRDHA MET AMIT SHAH

नागौर लोकसभा से प्रत्याशी रहीं डॉ ज्योति मिर्धा ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच राजस्थान की राजनीति, कानून-व्यवस्था, वर्तमान प्रदेश सरकार और राजस्थान प्रदेश भाजपा संगठन को लेकर चर्चा हुई.

Jyoti Mirdha and Amit Shah
डॉ ज्योति मिर्धा और गृहमंत्री अमित शाह (ETV Bharat Kuchman City)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 18, 2024, 5:13 PM IST

कुचामनसिटी: नागौर जिला लोकसभा प्रत्याशी रही डॉ ज्योति मिर्धा ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा की. भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ ज्योति मिर्धा ने देश के गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की. गृह मंत्री शाह और डॉ मिर्धा की मुलाकात करीब आधा घंटे से ज्यादा चली. दोनों के बीच राजस्थान की राजनीति, कानून व्यवस्था, वर्तमान प्रदेश सरकार और राजस्थान प्रदेश भाजपा संगठन को लेकर चर्चा हुई.

गृह मंत्री शाह ने गत लोकसभा चुनाव को लेकर फीडबैक लिया और साथ ही आगामी राजस्थान विधानसभा उपचुनावों को लेकर संभावनाओं पर चर्चा की. डॉ मिर्धा ने बताया कि संगठन और सरकार की नीतियों को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए प्रयास बढ़ाए जाएंगे. गृह मंत्री शाह से मुलाकात के दौरान संगठन की मजबूती और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों पर बातचीत हुई है. मुलाकात के बाद डॉ ज्योति मिर्धा ने कहा कि विकसित राजस्थान का सपना साकार हो रहा है.

पढ़ें:ज्योति मिर्धा की बेनीवाल को चुनौती, बोलीं- घालमेल और बैसाखियों की राजनीति छोड़ अकेले चुनाव लड़कर दिखाएं - Jyoti Mirdha challenge beniwal

नागौर संसदीय क्षेत्र के विकास की गति भी तेजी से बढ़ रही है. प्रदेश सरकार के बजट में नागौर संसदीय क्षेत्र समेत पूरे जिले को खूब सौगातें मिली हैं. केंद्रीय बजट को लेकर भी आशान्वित हैं. बजट में जनहितैषी घोषणाओं का असर आगामी विधानसभा उपचुनाव में भी देखने को मिलेगा. डॉ मिर्धा ने गृह मंत्री शाह से कहा कि पीएम के आगामी मन की बात कार्यक्रम में भाजपा का बूथ स्तर और शक्ति केंद्रों के कार्यकर्ताओं का सम्मान करने का फैसला काफी उपयोगी रहेगा, जिससे कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ेगा. केंद्र में लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार बनने से कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा हुआ है. हम इस बढ़े हुए मनोबल के साथ विधानसभा उपचुनाव में जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details