राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: डोटासरा पर राठौड़ का पलटवार, बोले- बिना बॉल के फुटबॉल खेल रहे हैं वे , उनकी पार्टी उनसे संभल नहीं रही

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि डोटासरा बिना बॉल के फुटबॉल खेल रहे हैं.

BJP President Madan Rathore
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Photo ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 26, 2024, 4:32 PM IST

Updated : Oct 26, 2024, 7:27 PM IST

जयपुर: प्रदेश में 7 सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर सियासी बिसात बिछ चुकी है. कांग्रेस और भाजपा के साथ स्थानीय पार्टियों ने भी अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं, जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे राजनीतिक दलों के आरोप प्रत्यारोप तेज हो रहे हैं. कांग्रेस ने सत्ताधारी भाजपा पर पूर्ववर्ती सरकार की योजनाओं को बंद करने का आरोप लगाया है. इस पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पलटवार किया.

डोटासरा पर राठौड़ का पलटवार (Video ETV Bharat Jaipur)

राठौड़ ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि डोटासरा बिना बॉल के फुटबॉल खेल रहे हैं, क्योंकि उनके पास बोलने को कुछ है ही नहीं. डोटासरा क्या बोलते हैं, उसका जवाब क्या दें, लेकिन डोटासरा से अपनी पार्टी तो संभल नहीं रही, हमारे लिए क्या कहेंगे.

पढ़ें: भाजपा में बगावत पर बोले अध्यक्ष मदन राठौड़, कहा-कहीं कोई बगावत नहीं, पीएम को मजबूत करने के लिए सभी एकजुट

भाजपा एकजुट और संगठित:राठौड़ ने कहा कि भाजपा पूरी तरह से एकजुट है. संगठित रूप से चुनाव लड़ रहे हैं. सभी 7 सीटों पर भाजपा जीतने जा रही है, इसलिए कांग्रेस बौखलाई हुई है और इस तरह की झूठी बयानबाजी कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने पिछली सरकार की एक भी जनकल्याणकारी योजना बंद नहीं की, बल्कि योजनाओं को और ज्यादा अच्छे से आगे बढ़ाया है. राठौड़ ने कहा कि जिन योजनाओं को तुष्टीकरण के रूप में कांग्रेस ने लागू किया है, उन पर जरूर हमने सुधार किया है.

सेवक को प्राथमिकता:भाजपा में बागी के सवाल पर राठौड़ ने कहा कि 'बागी' शब्द का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. चुनाव लड़ने की इच्छाएं सबकी होती है. टिकट मांगने का अधिकार भी सबको है. जिसको एकाएक उम्मीद और फिर उसको टिकट नहीं मिले तो थोड़ी सी निराशा होना स्वाभाविक है, लेकिन बाद में सब एक हो जाते हैं. राठौड़ ने कहा कि बीजेपी जातिवाद की राजनीति नहीं करती हैं. उन्होंने कहा कि हम सेवा का ध्यान रखते हैं. सेवक को टिकट देते है, हमेशा जो सेवा कर सकता है, पार्टी उसको महत्व देती है.

Last Updated : Oct 26, 2024, 7:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details