राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का सिरोही दौरा : बांग्लादेश के हालातों पर बोले - हमें अब लोगों में राष्ट्र भावना जगाना है - Madan Rathod visited Sirohi - MADAN RATHOD VISITED SIROHI

सिरोही केसुआं में चल रहे श्री गोकरुणा चातुर्मास आराधना महोत्सव में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने भाग लिया, जहां उन्होंने सैकड़ों संतों का आशीर्वाद लिया. इसके बाद वो आबूरोड पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.

MADAN RATHOD VISITED SIROHI
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का सिरोही दौरा (PHOTO : ETV BHARAT)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 12, 2024, 12:37 PM IST

सिरोही. जिले के रेवदर में श्रीगोधाम महातीर्थ पथमेड़ा की शाखा श्री मनोरमा गोलोक नंदगांव केसुआं में चल रहे श्री गोकरुणा चातुर्मास आराधना महोत्सव में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, राज्यमंत्री ओटाराम देवासी और सांसद लुंबाराम चौधरी शामिल हुए. यहां उन्होंने गोऋषि स्वामी दत्तशरणानन्दजी महाराज और सुरजकुंड के महाराज सहित नंदगांव परिसर में चातुर्मास कर रहे सैकड़ों संतों का आशीर्वाद लिया.

समन्वयक कार्यालय में प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ ने आंध्र प्रदेश के ओंगोल से पधारी पुंगनुर नस्ल की वेदलक्षणा गोमाता के दर्शन कर गोपूजन किया. इसके बाद प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ ने वेदलक्षणा गोमहिमा श्री भरत चरित्र कथा में पहुंचकर पोथी पूजाकर मलूक पीठाधीश्वर महाराज से आशीर्वाद लिया. नंदगांव परिक्रमा के बाद उन्होंने कहा कि गोसेवा और संतों के आशीर्वाद से ही मुझे प्रदेश की जनता की सेवा करने का मौका मिला है. मेरा प्रयास रहेगा कि पार्टी और जनता की उम्मीद पर में खरा उतरू.

श्री गोकरुणा चातुर्मास आराधना महोत्सव में मलूक पीठाधीश्वर राजेंद्रदास महाराज, अवधेश चैतन्य महाराज, परम पूज्य महंत चेतनानंदजी महाराज डण्डाली दत्तचेतनधुणा आबुराज, सुधानंद जी महाराज, रविंद्रानंद जी महाराज, बलदेवदास जी महाराज, गोवत्स विट्ठल कृष्ण जी महाराज, गोविन्द वल्लभदास जी महाराज श्रीपतिधाम, ब्रह्मचारी मुकुंद प्रकाश महाराज, 121 दंडी स्वामी सहित भारतवर्ष के सैकड़ों त्यागी तपस्वी ऋषि मुनी मौजूद रहे.

आबूरोड में हुआ भव्य स्वागत : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ रविवार रात 9 बजे आबूरोड पहुंचे. आबूरोड स्थित ब्रह्माकुमारी संस्थान के ग्लोबल ऑडिटोरियम में आयोजित स्वागत समारोह में पहुंचने पर भाजपा जिला सुरेश कोठारी, सांसद लुम्बाराम चौधरी, विधायक समाराम गरासिया, पूर्व सांसद देवजी पटेल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सतीश शेट्टी, पूर्व जिला प्रमुख पायल परसराम सहित अन्य नेताओं ने स्वागत किया. जिसके बाद अध्यक्ष कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. यहां भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत और अभिनन्दन किया. इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपका संगठन के प्रति योगदान अनुकरणीय है. आपने लोकसभा चुनावों में बहुत मेहनत करके तीन बार के मुख्यमंत्री के पुत्र को हराया और भाजपा के लुम्बाराम चौधरी को भारी मतों से जीताकर लोकसभा में भेजा. संगठन को और ज्यादा शक्ति देने की जरूरत है.

इसे भी पढ़ें :गुटबाजी के बीच उपचुनाव बड़ी चुनौती, राठौड़ बोले- पार्टी को एकजुट कर पूरी ताकत से विजयश्री के लिए जुटेंगे - BJP Strategy

राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं को जिक्र करते हुए कहा कि बजट घोषणाओं का क्रियान्वयन कर उन्हें जनता बीच हमें ले जाना है ताकि हर प्रदेशवासी इससे लाभान्वित हो सके. बांग्लादेश के हालात पर कहा कि आज वहां हालात बहुत बुरे है. इसको देखते हुए हमारे ऊपर एक और जिम्मेदारी है, हमें लोगों के बीच राष्ट्र भावना को जगाना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details