आगरा: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने आगरा की फतेहपुर सीकरी विधानसभा से भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल को कारण बताओ नोटिस दिया है. आरोप है कि, भाजपा विधायक ने आगरा की फतेहपुरसीकरी लोकसभा सीट से अपने बेटे को चौधरी रामेश्वर को निर्दलीय चुनाव लड़ा रहे हैं. इसे लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने विधायक चौधरी बाबूलाल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. उनको 6 मई तक जवाब देना है.
बता दें कि आगरा की फतेहपुर लोकसभा सीट पर जैसे ही भाजपा ने मौजूदा विधायक राजकुमार चाहर को प्रत्याशी बनाया, तो भाजवा विधायक चौधरी बाबूलाल के बेटे भाजपा नेता चौधरी रामेश्वर ने विरोध शुरू कर दिया. कहा कि, राजकुमार चाहर ने जनता के साथ धोखा किया है. जनता उनका विरोध कर रही है. जनहित में मैं भी चाहता हूं कि, भाजपा प्रत्याशी बदले. चौधरी रामेश्वर ने किरावली में महापंचायत की. इसके बाद भाजपा प्रत्याशी राजकुमार के चाहर के नहीं बदलने जाने पर निर्दलीय चुनाव मैदान में ताल ठोंक दी. जिससे सियासी सरगर्मियां तेज हो गईं.
जनसभा करने से फंसे भाजपा विधायक: भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल ने भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर को टिकट दिए जाने का विरोध किया. जिससे ही उनके बेटे रामेश्वर चौधरी निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे. नामांकन के समय भी बेटे के साथ भाजपा विधायक रहे. इसके बाद जो नुक्कड सभाएं हुईं. उसमें भी भाजपा विधायक शामिल हुए. इसके साथ ही रविवार को चुनाव प्रचार के आखिरी दिन भाजपा विधायक ने अपने बेटे चौधरी रामेश्वर के समर्थन में विशाल जनसभा किरावली में की. इसकी भीड़ देखकर ही भाजपा में हलचल मच गई है. जबकि, सीएम योगी की जनसभा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पीएम मोदी की जनसभा में भी भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल शामिल नहीं हुए.
अब कार्रवाई की लटकी तलवार:फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर निर्दलीय चुनाव लडने पर बीते दिनों भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने चौधरी रामेश्वर को पार्टी से निष्कासित कर दिया था. अब प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल को कारण बताओ नोटिस दिया है. इसमें लिखा है कि, पार्टी द्वारा अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ अपने पुत्र रामेश्वर चौधरी को निर्दलीय चुनाव लड़ाने और प्रचार की शिकायतें प्राप्त हुई हैं. इस बारे में आप अपना पक्ष रखें. क्यों ना आपके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए.