उदयपुर. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी शुक्रवार को अपने अल्प प्रवास पर उदयपुर पहुंचे. यहां उन्होंने पूर्व की गहलोत सरकार पर जुबानी हमले करते हुए कहा कि गहलोत सरकार ने अपने कार्यकाल के अंतिम दौर में जनता को ठगने का प्रयास किया. प्रदेश में बनी भाजपा की डबल इंजन सरकार ने अपने कार्यकाल के 3 महीना में ही जनता से किए कई वादों को भी पूरा कर दिया है.
जोशी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी कर भजनलाल सरकार ने लोगों को राहत दी है. जोशी ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रदेश की सभी 25 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. चित्तौड़गढ़ में निर्दलीय विधायक चंद्रभान सिंह आक्या समेत राजपूत समाज का विरोध और मेवाड़ के आदिवासी अंचल में बाप पार्टी के बढ़ते प्रभाव के सवाल के जवाब में सीपी जोशी ने कहा कि लोगों ने बीते 10 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम को देखा है.