राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का पूर्ववर्ती गहलोत सरकार पर हमला, बोले- अंतिम दौर में सरकार ने ठगने का प्रयास किया - cp joshi attacked previous Govt

उदयपुर आए भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने पूर्व गहलोत सरकार को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल के अंतिम दौर में सरकार ने कुछ काम नहीं किया, केवल जनता को ठगने का प्रयास किया है.

bjp State President cp joshi attacked on previous Gehlot government
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का पूर्ववर्ती गहलोत सरकार पर हमला, बोले- उसने जनता को ठगने का प्रयास किया

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 15, 2024, 5:02 PM IST

Updated : Mar 15, 2024, 5:42 PM IST

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का पूर्ववर्ती गहलोत सरकार पर हमला

उदयपुर. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी शुक्रवार को अपने अल्प प्रवास पर उदयपुर पहुंचे. यहां उन्होंने पूर्व की गहलोत सरकार पर जुबानी हमले ​करते हुए कहा कि गहलोत सरकार ने अपने कार्यकाल के अंतिम दौर में जनता को ठगने का प्रयास किया. प्रदेश में बनी भाजपा की डबल इंजन सरकार ने अपने कार्यकाल के 3 महीना में ही जनता से किए कई वादों को भी पूरा कर दिया है.

जोशी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी कर भजनलाल सरकार ने लोगों को राहत दी है. जोशी ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रदेश की सभी 25 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. चित्तौड़गढ़ में निर्दलीय विधायक चंद्रभान सिंह आक्या समेत राजपूत समाज का विरोध और मेवाड़ के आदिवासी अंचल में बाप पार्टी के बढ़ते प्रभाव के सवाल के जवाब में सीपी जोशी ने कहा कि लोगों ने बीते 10 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम को देखा है.

पढ़ें:उदयपुर लोकसभा सीट : दो पूर्व अधिकारियों के बीच मुकाबला, क्या बाप बिगाड़ेगी खेल?

इस दौरान वे काम भी पूरे हुए, जिनके बारे में कोई अंदाजा नहीं लग सकता था. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने धारा 370, राम मंदिर जैसे बड़े निर्णय लागू कर अपने वादों को पूरा किया है. जोशी ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर संकल्प पत्र तैयार करने के लिए सभी विधानसभा में मोबाइल वैन घूम रही है जो लोगों से राय ले रही है. इसी के आधार पर पार्टी जल्दी अपना संकल्प पत्र भी तैयार करेगी. जोशी ने निर्दलीय विधायक चंद्रभान सिंह आक्या के चुनाव लड़ने से संबंधित बयान पर कहा कि अगली बार जीतने के बाद उदयपुर में ही प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा. भाजपा राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटें जीतेगी.

Last Updated : Mar 15, 2024, 5:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details