उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव में जनता तक हम लोग अपनी बात ठीक से पहुंचा नहीं पाए, इसलिए कम सीटें जीते - Bhupendra Chaudhary - BHUPENDRA CHAUDHARY

हापुड़ में समीक्षा बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने प्रदेश में हार का कारण अपनी बात जनता से ठीक तक नहीं पहुंचा पाना बताया है. इसके साथ ही भाजपा के आगामी रणनीति के बारे में बताया.

कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को संबोधित करते प्रदेश अध्यक्ष.
कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को संबोधित करते प्रदेश अध्यक्ष. (Photo Credit; Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 22, 2024, 6:38 PM IST

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने मीडिया से बातचीत की. (Video Credit; Etv Bharat)

हापुड़ःभारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनावों में कमजोर प्रदर्शन के कारणों के लेकर समीक्षा शुरू कर दी है. इसी को लेकर भाजपा संगठन ने हापुड़ में तीन दिवसीय विस्तारक बैठक कर रही है. यह बैठक तीन चरणों में होगी, पहले चरण में कानपुर, दूसरे चरण में ब्रज और अंतिम चरण में पश्चिम क्षेत्र की समीक्षा की जाएगी. कार्यक्रम में हिस्सा लेने शनिवार को पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में जो परिणाम आए हैं, उनका स्वागत और सम्मान किया गया है. लोकतंत्र में अंतिम निर्णय जनता का होता है. जनता ने जो जनादेश दिया है, हमने सहजता के साथ उसे स्वीकार किया है. अलग-अलग संगठन के कार्यक्रमों के माध्यम से हम लोग अपने कार्यकर्ताओं के बीच में जा रहे हैं. पश्चिम, ब्रज क्षेत्र में जो लोगों ने चुनाव के समय पूर्णकालिक रहकर संगठन के कार्यों को आगे बढ़ने का काम किया था. ऐसे विस्तारकों की एक बैठक हापुड़ में आयोजित की गई है.

हापुड़ में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत करते कार्यकर्ता. (Photo Credit; Etv bharat)

मीडिया से बातचीत करते हुए भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि 'हमारा एक लक्ष्य था, हम उसे लक्ष्य के साथ जनता के बीच में गए. पार्टी और पीएम मोदी ने पिछले 10 वर्षों और राज्य में 7 वर्षों में राज्यों में जो काम किए गए हैं. इन कामों के आधार पर हम लोग जनता के बीच में गए थे. लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि हम लोग अपनी बात जनता के बीच में ठीक से पहुंचा नहीं पाए. जबकि विपक्ष ने नकारात्मक एजेंडा चलाकर लोगों को गुमराह करने का काम किया है. वह ठगने का काम किया है. जो भी जनता का जनादेश है, नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार एनडीए की सरकार बनी है. प्रधानमंत्री का जो संकल्प है, उसके साथ पूरी भारतीय जनता पार्टी खड़ी है.'

चौधरी ने आगे नए कार्यकर्ताओं के आने पर कहा कि 'हमारा बढ़ता हुआ राजनीतिक दल है. हम किसी के लिए दरवाजे बंद नहीं कर सकते हैं. हम लोगों का यह संकल्प है कि जो विचार के साथ जुड़ना चाहता है. मोदी और योगी के के नेतृत्व में प्रदेश और देश की विकास यात्रा से आगे बढ़ना चाहता है. हम लोगों ने सबका सम्मान किया है. समीक्षा हम कर रहे हैं. प्रदेश के वरिष्ठ पदाधिकारी क्षेत्र में गए हैं. उनसे बातचीत करके उन्होंने अपनी राय भी रखी है. उसी के आधार पर हम लोग आगे बढ़ेंगे.'

लापरवाह और गुटबाजी करने वाले भाजपा नेताओं के खिलाफ कार्रवाई पर भूपेंद्र चौधरी ने कहा, हम लोग सभी विषयों पर बातचीत कर रहे हैं. अगर किसी ने कोई नकारात्मक कार्य किया है और अनुशासनहीनता की है तो निश्चित रूप से उसे पर सख्त कार्रवाई होगी. क्षत्रिय और त्यागी समाज की नाराजगी पर कहा कि बीजेपी को सभी लोगों ने वोट दिया है. एनडीए को प्रदेश में 44% वोट मिला है. हालांकि राजनीतिक परिणाम हमारी अपेक्षा के अनुसार नहीं आए हैं.


इसे भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव में BJP के खराब प्रदर्शन पर भूपेंद्र चौधरी बोले- बूथ स्तर तक तलाशेंगे हार का कारण

ABOUT THE AUTHOR

...view details