हापुड़ःभारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनावों में कमजोर प्रदर्शन के कारणों के लेकर समीक्षा शुरू कर दी है. इसी को लेकर भाजपा संगठन ने हापुड़ में तीन दिवसीय विस्तारक बैठक कर रही है. यह बैठक तीन चरणों में होगी, पहले चरण में कानपुर, दूसरे चरण में ब्रज और अंतिम चरण में पश्चिम क्षेत्र की समीक्षा की जाएगी. कार्यक्रम में हिस्सा लेने शनिवार को पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में जो परिणाम आए हैं, उनका स्वागत और सम्मान किया गया है. लोकतंत्र में अंतिम निर्णय जनता का होता है. जनता ने जो जनादेश दिया है, हमने सहजता के साथ उसे स्वीकार किया है. अलग-अलग संगठन के कार्यक्रमों के माध्यम से हम लोग अपने कार्यकर्ताओं के बीच में जा रहे हैं. पश्चिम, ब्रज क्षेत्र में जो लोगों ने चुनाव के समय पूर्णकालिक रहकर संगठन के कार्यों को आगे बढ़ने का काम किया था. ऐसे विस्तारकों की एक बैठक हापुड़ में आयोजित की गई है.
मीडिया से बातचीत करते हुए भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि 'हमारा एक लक्ष्य था, हम उसे लक्ष्य के साथ जनता के बीच में गए. पार्टी और पीएम मोदी ने पिछले 10 वर्षों और राज्य में 7 वर्षों में राज्यों में जो काम किए गए हैं. इन कामों के आधार पर हम लोग जनता के बीच में गए थे. लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि हम लोग अपनी बात जनता के बीच में ठीक से पहुंचा नहीं पाए. जबकि विपक्ष ने नकारात्मक एजेंडा चलाकर लोगों को गुमराह करने का काम किया है. वह ठगने का काम किया है. जो भी जनता का जनादेश है, नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार एनडीए की सरकार बनी है. प्रधानमंत्री का जो संकल्प है, उसके साथ पूरी भारतीय जनता पार्टी खड़ी है.'