जयपुरःप्रदेश की सात सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव के मतदान के बाद अब राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने जीत का दावा कर रही हैं. इस बीच जयपुर पहुंचे प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने सभी सातों सीटों पर जीत का दावा किया. साथ ही उन्होंने कांग्रेस को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि कांग्रेस हार स्वीकार कर चुकी है, इसलिए उनके खेमे में मायूसी छाई हुई है. इसके साथ ही अग्रवाल ने कार्यशाला के जरिए भाजपा नेताओं को संगठन का पाठ पढ़ाया. उन्होंने संगठन के प्रति ईमानदारी से काम करने की बात करते हुए कहा कि कमल के लिए काम करेंगे तो जन प्रतिनिधि भी महत्व देगा.
कांग्रेस खेमे में मायूसीः बीजेपी प्रभारी राधा मोहन अग्रवाल ने दावा करते हुए कहा कि सभी सात सीटों पर बीजेपी जीतेगी. जनता का समर्थन भाजपा को मिला है, उसका असर चुनाव परिणाम में दिखेगा. अग्रवाल ने कहा कि भाजपा की जीत का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि कांग्रेस के खेमे में मायूसी छाई हुई है. जिस तरीके से आपस में लड़ रहे हैं, उस आधार पर उनकी बौखलाहट बताती है कि उपचुनाव में जनमानस बीजेपी के साथ है. उन्होंने कहा कि राजस्थान के लोग बहुत राष्ट्रवादी हैं.
उधर, देवली उनियारा हिंसा पर प्रभारी ने कहा कि प्रशासन आचार संहिता में चुनाव आयोग के नियंत्रण में रहता हैं, जो कुछ हुआ है वो चुनाव के दौरान हुआ है. आचार संहिता के बाद हम इस घटना का मूल्यांकन करेंगे. हम अभी चुनाव आयोग की किसी काम में हस्तक्षेप नहीं करते हैं. सदस्यता अभियान में पिछड़ने पर प्रभारी अग्रवाल ने कहा कि चुनाव के चलते टारगेट पूरा नहीं कर पाए. बहुत सारे नेता और कार्यकर्ता हरियाणा और उपचुनाव में व्यस्त थे. सदस्यता हमारी बहुत अच्छी हुई है, अगले 15 दिन में अच्छी सदस्यता होगी.