श्रीनगर: अग्निनवीर योजना में केंद्र सरकार ने बड़ा बदलाव किया है. अब पूर्व अग्निनवीर को पैरामिलिट्री फोर्सेज में 10 फीसदी आरक्षण मिलेगा. इसके साथ ही भर्ती में भी छूट मिलेगी. इसके बाद बीजेपी कार्यकर्ता भी जन जन तक अग्निनवीर योजना को लेकर पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता कर्नल अजय कोठियाल श्रीनगर पहुंचे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान ने उन्होंने अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के बारे में जानकारियां साझा की.
रिटा. कर्नल अजय कोठियाल ने बताया देश की सुरक्षा में नए-नए बदलाव आ रहे हैं. उन्होंने बताया वर्तमान में नये पैटर्न से अग्निवीर भर्ती योजना लागू की गई. उन्होंने कहा अग्निनवीर की परफॉर्मेंस के आधार पर चार साल की नौकरी 15 साल की सरकारी नौकरी में बदल जायेगी. उसके बाद उनको जो भी सुविधा अन्य लोगों को मिलती है वह सभी सुविधाएं मिलनी शुरू हो जायेंगी. कर्नल कोठियाल ने बताया रेगुलर नौकरी के लिए अभी 25% लोगों को ही लिया जायेगा. भविष्य में 50 से 75% की भर्तियां अग्निवीर से लिए जाने की योजना बन रही है. उन्होंने कहा भारतीय लड़कों का रुझान इंडियन आर्मी की तरफ होना चाहिए. उन्होंने कहा अग्निवीर के बारे में ठीक से समझने की जरूरत है.